Hardcore Naxalite Ramjanm Manjhi Arrested After 10 Years in Atari Area दस साल से फरार हार्डकोर नक्सली रामजन्म  गिरफ्तार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsHardcore Naxalite Ramjanm Manjhi Arrested After 10 Years in Atari Area

दस साल से फरार हार्डकोर नक्सली रामजन्म  गिरफ्तार

बाराचट्टी और मोहनपुर थाने में दर्ज हैं कई मामले केन बम प्लांट करने का है

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 17 May 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
दस साल से फरार हार्डकोर नक्सली रामजन्म  गिरफ्तार

दस साल से फरार हार्डकोर नक्सली रामजन्म मांझी को पुलिस और एसटीएफ की टीम ने शनिवार को अतरी थाना क्षेत्र के नौरंग गांव से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया नक्सली रामजन्म मांझी उर्फ बिट्टू मांझी उर्फ बनु जी मोहनपुर थाना क्षेत्र के जोगियाटांड़ गांव का रहने वाला है। नगर पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि रामजन्म इन दिनों अतरी के इलाके में नक्सली गतिविधियों को चला रहा है। सूचना मिलने के बाद बोधगया के डीएसपी सौरभ जायसवाल की अगुवाई में पुलिस और एसटीएफ की टीम का गठन किया गया। टीम जैसे ही नौरंग गांव पहुंची। सुरक्षा बलों को देख एक व्यक्ति भागने लगा।

भागते व्यक्ति को सुरक्षा बलों ने खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद सुरक्षा बलों ने उससे पूछताछ की जिसमें उसके नाम का खुलासा हुआ। पकड़े जाने के बाद रामजन्म ने अपनी पहचान बताई। गिरफ्तारी के बाद सुरक्षाबलों की टीम उसे पूछताछ के लिए स्थानीय थाने में लाई। मोहनपुर थाना इलाके में कई नक्सली गतिविधियों को संचालित करने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। केन बम लगाने का है आरोपित साल 2015 में मोहनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को धारदार बनाने के तहत रामजन्म की ओर से केन बम लगाया गया था । तब नक्सली गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की ओर से अभियान चला कर केन बम और नक्सली साहित्य आदि बरामद किए गए। संबंधित मामले में रामजन्म के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस इस मामले में तीन अन्य नक्सलियों को अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहनपुर इलाके में नक्सली गतिविधियों के विस्तार में रामजन्म की अहम भूमिका रहती थी। समझा जाता है कि सुरक्षा बलों के नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे धारदार अभियान के बाद रामजन्म अतरी जैसे क्षेत्र में जाकर अपनी गतिविधि का संचालन कर रहा था, ताकि सुरक्षा वालों की नजरों से वह बच सके। चौकस जिला पुलिस और एसटीएफ टीम ने समय रहते उसकी गिरफ्तारी कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।