बोधगया : 20 सूत्री की बैठक में अधिकारियों की गैरहाजिरी पर नाराजगी
फोटो न्यूज डीएम और राज्य सरकार से शिकायत की जाएगी शिकायत बोधगया, निज

बोधगया प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार गुप्ता ने की और संचालन समिति के उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने किया। यह बैठक राज्य सरकार द्वारा गठित नई कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली महत्वपूर्ण बैठक थी। बैठक में कई विभागों के वरीय अधिकारियों की अनुपस्थिति से नाराजगी का माहौल बना रहा। बैठक के दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर असंतोष जताते हुए सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया। साथ ही निर्णय लिया गया कि इस मामले की लिखित शिकायत डीएम और राज्य सरकार से की जाएगी।
बैठक में गर्मी के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र में पीने के पानी की किल्लत पर भी चर्चा हुई। अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार गुप्ता ने बताया कि कई पंचायतों से नल-जल योजना की खराब स्थिति की शिकायतें मिल रही है। कहीं पाइप लाइन में लीकेज है, तो कहीं प्रेशर की समस्या से लोग त्रस्त हैं। इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी बैठक में इस संबंध में कोई विस्तृत रिपोर्ट नहीं दे सके। सभी पंचायतों में नल-जल योजना की वर्तमान स्थिति कहां योजना चालू है, कहां बंद है, कहां मरम्मत की जरूरत है इसका अद्यतन ब्यौरा नहीं सामने लाया गया। आवास योजना में पारदर्शिता की जरूरत समिति के उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी पात्र व जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभार्थियों से संबंधित आवश्यक कागजात की स्पष्ट जानकारी कार्यालय में उपलब्ध होनी चाहिए। ताकि कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। विकास कार्यों की जानकारी अधूरी बैठक में क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की अद्यतन जानकारी नहीं मिल सकी। क्योंकि बीपीआरओ बैठक में अनुपस्थित रही। बीपीआरओ के साथ-साथ मनरेगा पीओ, नगर परिषद के ईओ, सीडीपीओ, बोधगया व एमयू थानाध्यक्ष, बिजली विभाग के जेई, बीईओ तथा कई बैंकों के प्रतिनिधि भी बैठक से नदारद रहे। बोधगया अंचल के सीओ भी काफी विलंब से पहुंचे। जिसके कारण उन्हें भी अनुपस्थित माना गया। बैठक में समिति के सदस्य बैजू यादव, राजकुमार प्रसाद उर्फ भोला कुशवाहा, गयानंद सिंह राजेंद्र सिंह, मिथिलेश यादव, अरुण कुमार राव, मधुकर पटेल सहित अन्य मौजूद थे। निर्णयों का होगा अनुपालन बैठक के अंत में प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी वेद प्रकाश ने भरोसा दिलाया कि बैठक में लिए गए सभी निर्णयों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही संबंधित विभागों को शीघ्र निर्देश भेजे जाएंगे और अगली बैठक में अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।