मुंगेर में बाढ़ से हाहाकार; NH 80 पर चढ़ा गंगा का पानी, 80 हजार की आबादी की बढ़ी तबाही
बरियारपुर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग में फुलकिया कल्याणपुर से ग्रामीण बैंक, कल्याणपुर हटिया से लेकर बंगाली टोला एवं रघुनाथपुर के समीप एनएच 80 पर पानी आ गया है। एनएच 80 पर पानी आ जाने से छोटे वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी आ रही है।
गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से अब नए इलाके में भी बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है। बरियारपुर में एनएच 80 पर पानी चढ़ने के साथ शहर के नीचले इलाके के सड़क व घर के आंगन में पानी प्रवेश कर गया है। दियारा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोग शरण लेने शहर पहुंच रहे हैं। मुंगेर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सीताकुंड में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। गंगा का जलस्तर 39.92 मीटर पर पहुंच गया है। जबकि डेंजर लेवल 39.39 है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार तीन घंटा में एक सेंटीमीटर पानी बढ़ने का पूर्वानुमान है।
बरियारपुर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग में फुलकिया कल्याणपुर से ग्रामीण बैंक, कल्याणपुर हटिया से लेकर बंगाली टोला एवं रघुनाथपुर के समीप एनएच 80 पर पानी आ गया है। एनएच 80 पर पानी आ जाने से छोटे वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी आ रही है। इसके अलावा एकाशी सहित कई गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। बरियारपुर थाना रोड जलमग्न है। लोग पानी में होकर ही आवागमन कर रहे हैं। मुंगेर शहर के लालदरवाजा, लल्लूपोखर, खानकाह रोड आदि जगहों पर पानी आ जाने से लोग परेशान हैं। मुंगेर सदर प्रखंड क्षेत्र का भी कई गांव बाढ़ से प्रभावित है।
इधर, गंगा का जलस्तर रविवार दोपहर तक स्थिर होने की संभावना है। फिलहाल लगभग 80 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। मुंगेर के प्रभारी जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी कुमार अभिषेक का कहना है कि मुंगेर सदर तथा बरियारपुर के लिये 38 बाढ़ राहत शिविर बनाए गये हैं। जिनमें से एक बाढ़ राहत शिविर क्रियाशील हैं।
65 सौ बाढ़ प्रभावित को दिए पॉलिथीन शीट
बाढ़ की विभिषिकाओं के बीच जिला प्रशासन प्रभावित लोगों को राहत दिलाये जाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रभारी जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 65 सौ पॉलिथीन , पांच हजार फूड पैकेट, 74 नाव के अलावा अमरपुर आश्रय स्थल में दो सौ प्रभावितों को भोजन सहित अन्य सुविधा दी जा रही है। प्रभावित लोगों के स्वास्थ्य पर काई प्रतिकुल असर नहीं पड़े, इसके लिये बरियारपुर घरों तक स्वास्थ्य कर्मी पहुंचकर दवा दे रहे हैं।