Hindi Newsबिहार न्यूज़flood water enter on jamalpur bhagalpur railway line many trains are cancel

जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर बाढ़ का पानी, कौन सी ट्रेनें रद्द; कौन चलेगी, देखें लिस्ट

उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर होकर गुजरने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल का परिचालन मार्ग बदला गया है। यह बांका -भागलपुर के रास्ते चलायी जाएगी। यह ट्रेन पहले से ही ड्रायवर्टेड रूट था। अब दूसरी बार इसके रूट को बदल दिया गया है

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, हाजीपुरSun, 22 Sep 2024 08:53 AM
share Share

बिहार में बाढ़ का कहर है। पूमरे (पूर्व मध्य रेलवे) के जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुलतानगंज और रतनपुर स्टेशनों के बीच पुल संख्या-195 के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंचने से रेल परिचालन ठप हो गया है। रात 11.45 बजे से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है। इसे लेकर रेलवे ने परिचालन व्यवस्था में बदलाव किया है। इसे लेकर पूमरे के सीपीआरओ सरस्तवी चंद्र ने रविवार की सुबह अधिकारिक जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने बताया है कि सुलतानगंज और रतनपुर स्टेशनों के बीच पुल संख्या-195 के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंचने से चार रेलगाड़ी को रद्द किया गया है। वहीं एक दर्जन ट्रेनों के रूट भी बदल दिये है।

साथ ही पांच ट्रेनों के खुलने और टर्मिनेट करने के स्टेशन में भी बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था सिर्फ रविवार के लिए ही की गयी है। पानी बढ़ने की सूरत में इसे और आगे बढाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर होकर गुजरने वाली 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल का परिचालन मार्ग बदला गया है। यह बांका -भागलपुर के रास्ते चलायी जाएगी। यह ट्रेन पहले से ही ड्रायवर्टेड रूट था। 

अब दूसरी बार इसके रूट को बदल दिया गया है। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसके अलावा भागलपुर से खुलने वाली 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ किउल से किया जाएगा। वहीं रविवार को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस के रद्द रहने की संभावना है। हालांकि, रेलवे की ओर से अबतक अधिकारिक सूचना इस संबंध में नहीं दी है।

इस ट्रेन को किया गया रद्द :

-13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस

-05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ पैसेंजर स्पेशल

-03433/03434 जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू पैसेंजर

-13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

इन ट्रेनों को चलायी जा रही परिवर्तित मार्ग से :

-रविवार को भागलपुर से खुलने वाली 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह के रास्ते

-शनिवार को हावड़ा से खुल चुकी 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह के रास्ते

-शनिवार को सूरत से खुल चुकी 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते

-शुक्रवार को गांधीधाम से खुल चुकी 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग जसीडीह-बांका-भागलपुर के रास्ते

-शनिवार को आनंद विहार से खुल चुकी 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग जमालपुर-मुंगेर- कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते

-रविवार को बांका से खुलने वाली 13241 बांका-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग बांका-जसीडीह के रास्ते

-शनिवार को दिल्ली से खुल चुकी 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग जमालपुर-मुंगेर-कटिहार के रास्ते

-रविवार को गोड्डा से खुलने वाली 22311 गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग दुमका-जसीडीह के रास्ते

-रविवार को रांची/भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 08601/08602 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग साईथिया-रामपुर हाट-बड़हरवा-भागलपुर के रास्ते

-रविवार को गया से खुलने वाली 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग किउल-झाझा-आसनसोल के रास्ते

-रविवार को मालदा टाउन से खुलने वाली 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग कटिहार-बरौनी-दिनकरग्राम सिमरिया के रास्ते

-शनिवार को अजमेर से खुल चुकी गाड़ी सं. 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग किउल-झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें :

-भागलपुर से खुलने वाली 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बरौनी से

-गोड्डा से खुलने वाली 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ जमालपुर

-किउल से खुलने वाली 13410 किउल-मालदा टाउन एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ सुलतानगंज

-रामपुर हाट से खुलने वाली 05407 रामपुर हाट-गया स्पेशल का आंशिक समापन साहिबगंज में

-भागलपुर से खुलने वाली 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ किउल से किया जायेगा

अगला लेखऐप पर पढ़ें