इंस्टाग्राम पर दोस्ती फिर प्यार, मुंबई से भागकर आया आशिक, पटना में हनीगर्ल ने कर दिया बड़ा गेम
- एसपी ने बताया कि दोनों के बीच सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई और युवती ने उसे मिलने के मुंबई से पटना बुला लिया। जब पहुंचा तो नंगा करके पिटाई की और पांच लाख की फिरौती मांगी।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई। लड़की ने मिलने की बात कह बुलाया। लड़का मुंबई से भागकर आया। उसकी प्रेमिका यानी लड़की के पति ने उसका अपहरण कर लिया। युवक को नंगा करके पीटा। फिर उसके पिता से पांच लाख रुपये फिरौती मांगी। दोस्ती, लव और धोखा की यह वारदात बिहार की राजधानी पटना की है जिसे पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया।
इस मामले पुलिस सक्रिय हुई। महिला के पति सहित दो को गिरफ्तार कर युवक को बरामद कर लिया। कुछ ही घंटे में पूरी कहानी का खुलासा हो गया। भागलपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के गिलौला के रहने वाले युवक को बरामद कर लिया है जबकि महिला के पति मुंगेर के तारापुर स्थित पुरानी बाजार के रहने वाले और उसके साथ मोजाहिदपुर के शाहबाज नगर के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर क्राइम करने वाले इन लोगों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की जा रही है।
यह जानकारी एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने प्रेस वार्ता में दी। इस दौरान डीएसपी सिटी-प्रथम अजय कुमार चौधरी और डीएसपी सिटी-द्वितीय राकेश कुमार भी मौजूद थे। एसपी सिटी ने बताया कि युवक का अपहरण कर उसके पिता से फिरौती मांगने की बात सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने संपर्क किया। जो लोकेशन बताया गया वहां छापेमारी की गई पर वहां अपहृत और अपहरणकर्ता नहीं मिले। छापेमारी के दौरान ही पुलिस ने अपहृत युवक को मौलानाचक रेलवे लाइन के पास से घेराबंदी कर बरामद कर लिया। मौके से एक अपराधी भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सिटी एसपी ने कहा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।