बिहार में चार नए एयरपोर्ट बनेंगे, गोपालगंज समेत इन शहरों पर मांगी गई रिपोर्ट
बिहार में चार नए एयरपोर्ट बनाने की कवायद तेज हो गई है। गोपालगंज, बेगूसराय, मुंगेर और रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में छोटे विमानों के उड़ान भरने के लायक सुविधा विकसित करने की तैयारी की जा रही है।
Bihar Airports: रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत बिहार के चार शहरों गोपालगंज, बेगूसराय, मुंगेर और डेहरी-ऑन-सोन में नया एयरपोर्ट बनाने की कवायद तेज हो गई है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के पटना के अफसरों की टीम इन शहरों में एयरपोर्ट निर्माण की संभावना और उसकी उपयोगिता के अध्ययन करेगी। इन शहरों में हवाई अड्डा के निर्माण और उन्हें विकसित करने में आने वाली बाधाओं का भी गहन अध्ययन किया जाएगा। पटना हवाई अड्डा के निदेशक उमाशंकर सिंह ने बताया कि फिलहाल गोपालगंज, बेगूसराय, मुंगेर और डेहरी-ऑन-सोन में एयरपोर्ट निर्माण की संभावनाओं पर प्राथमिक अध्ययन कर रिपोर्ट मांगी गई है।
एएआई के अफसरों के अनुसार इन शहरों से छोटे विमानों की उड़ान के लायक विकसित करने की तैयारी की जा रही है। एआई के शीर्ष अधिकारियों की टीम भी जल्दी ही इन शहरों का दौरा करेगी। अफसरों की टीम इन जगहों पर अध्ययन के बाद फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेगी। शुरुआती अध्ययन में यह देखा जाएगा कि इन शहरों में एयरपोर्ट के निर्माण के दौरान कितना काम होगा। अध्ययन में यात्रियों की संख्या एवं अन्य कई तकनीकी पहलुओं पर आंकड़े एकत्र किए जाएंगे।
दूसरी ओर, केंद्र से निर्देश मिलने के बाद एएआई पटना के अफसरों ने शुक्रवार को बेगूसराय में एयरपोर्ट निर्माण की संभावना के लिए निरीक्षण भी किया। पटना एयरपोर्ट के एजीएम एलबी सिंह, भूमि सलाहकार अशोक सिन्हा एवं अन्य अफसरों ने रनवे व अन्य स्थलों को देखा। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि बेगूसराय और मुंगेर में रनवे है। बेगूसराय में एयरपोर्ट परिसर के पास चहारदीवारी के निर्माण का टेंडर भी हो चुका है। गोपालगंज और डेहरी-ओन-सोन में एएआई के अफसर भी जल्द ही दौरा करेंगे।