Hindi Newsबिहार न्यूज़Four laborers from Bihar burnt alive in Haryana two own brothers how fire broke

हरियाणा में बिहार के चार मजदूर जिंदा जल गए, दो सगे भाई थे; कैसे लगी आग?

शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी पहुंच गए। आग इतनी भीषण थी कि कमरे में सो रहे चारों लोग चारपाई से उठ भी नहीं सके। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 27 Oct 2024 06:04 AM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के गुरुग्राम में सरस्वती एन्क्लेव कॉलोनी के एक मकान के कमरे में शुक्रवार देर रात आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरे कमरे में फैल गई। इससे वहां सो रहे दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। सभी मृतक पूर्वी चंपारण के रहने वाले थे। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही।

पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लौखान खैरवा टोला निवासी नूर आलम और उनका सगा भाई मोहम्मद मुश्ताक गुरुग्राम की एक गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करते थे। वे सेक्टर-37 के एक मकान में किराए पर रहते थे। उनके साथ वाले कमरे में ममेरा भाई साहिल और चचेरा भाई अमन परिवार सहित रहते थे। साहिल भी टेलर का काम करते थे, जबकि 17 वर्षीय अमन दसवीं कक्षा में पढ़ता था। शुक्रवार रात चारों एक ही कमरे में सो रहे थे। साथ वाले कमरे में परिजन सो रहे थे। रात करीब सवा 12 बजे परिजनों ने कमरे से धुआं निकलता हुआ देखा। उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना देकर आग बुझाने की कोशिश शुरू की, लेकिन आग तेजी से फैल गई।

ये भी पढ़ें:आग लगने से दो परिवार तीन घर राख, लाखों

शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी पहुंच गए। आग इतनी भीषण थी कि कमरे में सो रहे चारों लोग चारपाई से उठ भी नहीं सके। परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के कुछ देर बाद पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने चारों के शव

सभी मृतकों का गुरुग्राम में ही होगा अंतिम संस्कार

मृतकों के पिता शकूर मियां ने बताया कि सभी मृतकों का अंतिम संस्कार वहीं किया जायेगा। घटना की सूचना स्थानीय अंचलाधिकारी व पुलिस को भी दी गयी है।

दस वर्षों से परिवार के लोग रह रहे हैं गुरुग्राम में

मृतकों के पिता शकूर मियां ने बताया कि वे खुद पांच भाई हैं और उनके अधिकतर परिजन गुरुग्राम में ही पिछले दस वर्षों से अलग-अलग जगह रह कर काम करते हैं। घटना की सूचना वहां रह रहे अन्य परिजनों ने उन्हें देर रात दी। बताया गया कि शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगी है।

आग के आगे बेबस हुआ पिता, बेटे को नहीं बचा सका

दस दिनों पूर्व हरियाणा के गुरुग्राम के लिए निकले नूर आलम (27) ने यह कल्पना भी नहीं की होगी कि यह यात्रा उसकी अंतिम यात्रा साबित होगी। शुक्रवार की रात गुरुग्राम स्थित आवास में आग लगने की घटना में उसकी जान चली गयी। इस घटना में उसके सगे भाई मुश्ताक आलम (28) और चचेरे भाई अमन (17) व मामा के लड़के साहिल (22) भी जिंदा जल गए। गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव में रहने वाले मृतक मो.अमन के पिता मो.मफीज को दुख है कि आग के आगे बस नहीं चला नहीं तो सभी को बचा लेते।

इस घटना की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लौखान खैरवा टोला के लोग स्तब्ध रह गए। घर के कमाऊ लड़कों के साथ ऐसी भयानक त्रासदी की कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। आनन-फानन में नूर व मुश्ताक आलम की मां रोबैशा खातून एक अन्य बेटे मुन्ना के साथ शनिवार को तड़के गुरुग्राम के लिए निकल गयीं। घटना से हर कोई सदमे में है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें