आग लगने से दो परिवार के तीन घर राख, लाखों का नुकसान
कुर्साकांटा पंचायत के मरातीपुर वार्ड में शनिवार को आग लगने से दो परिवारों के तीन घर जल गए। आग से लाखों का नुकसान हुआ है, जिसमें नगद दस हजार रुपये और अन्य सामान शामिल हैं। पीड़ित परिवारों को सरकारी...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा पंचायत के मरातीपुर वार्ड संख्या चार में शनिवार की दोपहर आग लगने से दो परिवार का तीन घर जल कर राख हो गया है। इस अगलगी में नगद दस हजार रुपया के अलावे अनाज बर्तन, कपड़ा सहित करीब लाखों का नुकसान की आशंका है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अग्निपीड़ितों में कौशल्या देवी पति स्व बासो मंडल व परमीता देवी पति संतोष मंडल शामिल हैं। पीड़िता कौशल्या देवी ने बताया कि वे एक जरूरी काम से बगल के पड़ोसी के यहां गये हुए थे। इस बीच हल्ला होने के बाद पहुंची तो देखा कि घर में आग लगी हुई है। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घर में नगद दस हजार के अलावे अनाज बर्तन, कपड़ा सहित सभी आवश्यक सामान जल कर राख हो गये है। खाने के लिए कुछ नहीं बचा है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ आलोक कुमार व राजस्व कर्मचारी भारत्युंजय कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी लिए। सीओ ने बताया कि सरकारी प्रावधाना के अनुसार पीड़ितों को अनुग्रह अनुदान के तहत राशि खाते में राशि हस्तानांतरित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।