Hindi Newsबिहार न्यूज़For expansion of Muzaffarpur airport 473 acre of land identified in 5 villages flight when

मुजफ्फरपुर हवाई अड्डे का होगा विस्तार, 5 गांवों की 473 एकड़ जमीन चिह्नित; फ्लाइट कब से?

पताही हवाई अड्डा को विकसित करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार ने हवाई अड्डा के निकट 475 एकड़ जमीन की आवश्यकता जतायी थी। इसके बाद अपर समाहर्ता ने मड़वन सीओ से हवाई अड्डा के आसपास सर्वेक्षण कर जमीन की उपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 10:00 AM
share Share

बिहार के मुजप्फरपुर स्थित पताही हवाई अड्डा को विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रशासन की ओर से उठाया गया है। हवाई अड्डा के विस्तार के लिए पांच गांवों की 473.10 एकड़ जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव जिला भू-अर्जन कार्यालय को दे दिया गया है। राजस्व अपर समाहर्ता संजीव कुमार ने मड़वन अंचलाधिकारी से मिली निरीक्षण रिपोर्ट की मूल प्रति के साथ इस प्रस्ताव को जिला भू-अर्जन अधिकारी के पास भेजी है। इसे पताही हवाई अड्डा से विमान सेवा शुरू करने को लेकर अहम माना जा रहा है।न

मड़वन अंचलाधिकारी ने पताही हवाई अड्डा के लिए मड़वन अंचल के नवादा, पकाही खास, बहोरा व शुभंकर मौजा तथा मुशहरी अंचल के मेथुरापुर मौजा में 473.10 एकड़ जमीन खाली होने की रिपोर्ट भेजी है। अपर समाहर्ता राजस्व ने दोनों अंचलों के पांच मौजे में हवाई अड्डा को विकसित करने के लिए 473.10 एकड़ के अर्जन के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।

ये भी पढ़ें:दिवाली- छठ पर बिहार का सफर होगा आसान, तीन नई फ्लाइट शुरू

पताही हवाई अड्डा को विकसित करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकार ने हवाई अड्डा के निकट 475 एकड़ जमीन की आवश्यकता जतायी थी। इसके बाद अपर समाहर्ता ने मड़वन सीओ से हवाई अड्डा के आसपास सर्वेक्षण कर जमीन की उपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी।

व्याारिक, शैक्षणिक और अन्य दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बिहार के मुजफ्फरपुर से हवाई सेवा की मांग लंबे समय से की जा रही है। जिले के पताही में पहले से ही हवाई अड्डा मौजूद है। लेकिन मुजफ्फरपुर अब तक देश के एयर रूट में शामिल नहीं हो पाया। हवाई सेवा मुजफ्फरपुर का बड़ा चुनावी मुद्दा है। हर चुनाव में इस पर राजनैतिक दलों की ओर से बड़े बड़े दावे और वादे किए जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हवाई अड्डा मैदान पर दो चुनावी सभाओं में मुजफ्फरपुर से विमान सेवा शुरू करने की बात कह चुके हैं। मुजफ्फरपुर समेत आस पास के जिलों के लोग इसका इंतजार कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें