Hindi Newsबिहार न्यूज़New flights starts to Patna from Mumbai Bengaluru Ahmedabad amid Diwali Chhath Puja rush

दिवाली- छठ पर बिहार का सफर होगा आसान; मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद से पटना की नई फ्लाइट शुरू

दिवाली और छठ पूजा पर बिहार आने-जाने वाले लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए इंडिगो एयरलाइन्स ने मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु से पटना के लिए तीन जोड़ी नई फ्लाइट सेवा शुरू की है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 Oct 2024 10:50 PM
share Share
Follow Us on

दिवाली और छठ पूजा के त्योहारी मौसम में देश के अन्य राज्यों से बिहार का सफर आसान होने वाला है। विभिन्न शहरों से पटना आने-जाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने तीन नई फ्लाइट चार दिनों के लिए शुरू की है। ये विमान मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से पटना के लिए आएंगे-जाएंगे। 26 अक्टूबर तक हर दिन एक-एक जोड़ी विमान इन मार्गों पर उपलब्ध होंगे। बता दें कि दिवाली और छठ पर पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में आने वाले लोगों की भारी भीड़ है। मौजूदा फ्लाइट्स में टिकट नहीं मिल रहे हैं, अगर सीट खाली भी है तो उसका किराया बहुत महंगा है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए तीन नई स्पेशल फ्लाइट सेवा शुरू की गई है।

इंडिगो की फ्लाइट 6ई 953 मुंबई से पटना सुबह 9.25 बजे आएगी और यहां से फ्लाइट संख्या 6ई2136 बनकर बेंगलुरु के लिए जाएगी। विमान संख्या 6ई 2138 बेंगलुरु से पटना के लिए शाम 3.50 बजे आएगी, जबकि पटना एयरपोर्ट से शाम 4.40 बजे विमान संख्या 6ई2144 बनकर अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी। फ्लाइट संख्या 6ई 2146 अहमदाबाद से रात साढ़े नौ बजे पटना एयरपोर्ट पर आएगी और पटना से उड़ान संख्या 6ई954 बनकर मुंबई के लिए रात 10 बजकर छह मिनट पर उड़ान भरेगी।

ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की संख्या बढ़ेगी, नया टर्मिनल भी बनेगा

पहले अर्घ्य के दिन सस्ता हुआ विमान किराया

छठ के पहले अर्घ्य के लिए दिल्ली-पटना मार्ग पर किराया सस्ता हुआ है। स्पाइस जेट की शाम 4.25 बजे की उड़ान में किराया लगभग 4400 रुपये है। वहीं एयर इंडिया की शाम 4.45 बजे की उड़ान का किराया 5723 रुपये है। एयर इंडिया की दोपहर 1.35 बजे की एक अन्य उड़ान का किराया 6389 रुपये है। वहीं स्पाइस जेट की सुबह साढ़े आठ बजे की उड़ान का किराया 6569 रुपये है। इंडिगो की शाम 7.05 बजे की उड़ान का किराया 6163 रुपये है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें