Hindi Newsबिहार न्यूज़Flights coming from Delhi to Darbhanga suddenly land in Varanasi Uproar among passengers, know what is the reason

दिल्ली से दरभंगा आ रही फ्लाइट्स अचानक वाराणसी हुई लैंड; यात्रियों का हंगामा, जानिए क्या है वजह?

दिल्ली से दरभंगा आ रही स्पाइस जेट की फ्लाइट की अचानक वाराणसी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जिसके चलते यात्रियों में काफी गुस्सा देखा गया। दरभंगा एयरपोर्ट पर पार्किंग स्पेस न होने के चलते ये नौबत आई।

sandeep हिन्दुस्तान, दरभंगा, बिष्णु के झाFri, 25 Oct 2024 09:44 PM
share Share

दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट नंबर- SG-495 को पार्किंग की जगह की कमी के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरने से मना कर दिया गया। जिसके बाद फ्लाइटस की इमरजेंसी लैंडिंग वाराणसी हवाई अड्डे पर हुई। अचानक हुए बदलाव से यात्री निराश हो गए, कई लोगों ने दरभंगा हवाई अड्डे पर चल रही लॉजिस्टिक मैनेजमेंट पर गुस्सा जाहिर किया।

वरिष्ठ नागरिक सह यात्री पूर्व प्रोफेसर, हरिनारायण कहा कि दरभंगा हवाई अड्डे का उपयोग करने वालों के लिए बार-बार ऐसी परेशानियां आम हो गई है। उन्होने कहा कि असुविधा से बचने के लिए उसी उड़ान से दिल्ली लौट आए। केबिन क्रू द्वारा दरभंगा एयरपोर्ट पर पार्किंग स्पेस नहीं मिलने के मामले में घोषणा की गई थी। वहीं स्पाइसजेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दिल्ली लौटने का विकल्प चुनने वाले यात्रियों को अगली उपलब्ध उड़ानों में प्राथमिकता दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:दिवाली- छठ पर बिहार का सफर होगा आसान, तीन नई फ्लाइट शुरू

घटना के बारे में पूछे जाने पर, दरभंगा हवाईअड्डे के निदेशक पार्थ साहा ने कहा कि उन्हें सटीक कारण की जानकारी नहीं है, कि विमान को हवाईअड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने बताया, मुझे जो जानकारी मिली है, उससे पता चलता है कि ऑपरेशनल एरिया में दिक्कतों के चलते फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो सकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें