भागलपुर में विमान सेवा कब से? हवाई अड्डा के रनवे का निर्माण जल्द, ACS प्रत्यय अमृत से मिली यह मंजूरी
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि विभागीय निविदा समिति ने एकल बीड पर विचारोपरांत तकनीकी निविदा को मंजूरी दी है। वित्तीय निविदा फाइनल होने की रिपोर्ट मिलने पर वर्क ऑर्डर आदि जारी किया जाएगा। माना जाता है कि नवंबर-दिसंबर में रनवे का निर्माण शुरू हो जाएगा।
नरेंद्र मोदी सरकार में देश के सभी प्रमुख शहरों में विमान सेवा शुरू करने की योजना पर जोर दिया जा रहा है। इस सूची में भागलपुर की नाम भी शामिल है। दरभंगा समेत कई शहरों से विमान सेवा शुरू हो गई है। लेकिन भागलपुर की जनता इंतजार अभी खत्म नहीं हो सका है जबकि पीएम नरेंद्र मोदी इसे लेकर काफी सजग हैं। भागलपुर से फ्लाट शुरू करने मांग दिनों दिन तेज होती जा रही है।
भागलपुर में हवाई सेवा को लेकर कवायद तेज हो रही है। वर्तमान हवाई अड्डा के रनवे समेत एप्रोच रोड का निर्माण जल्द शुरू होगा। निर्माण में आ रही बाधा मुख्यालय स्तर पर दूर हो गई है। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता वाली विभागीय निविदा समिति ने एकल बीड पर विचारोपरांत तकनीकी निविदा को मंजूरी दी है। यह ठेका सिवान की देवपुरा इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। अब सिर्फ खानापूरी के लिए वित्तीय निविदा खोली जाएगी।
पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि विभागीय निविदा समिति ने एकल बीड पर विचारोपरांत तकनीकी निविदा को मंजूरी दी है। वित्तीय निविदा फाइनल होने की रिपोर्ट मिलने पर वर्क ऑर्डर आदि जारी किया जाएगा। माना जाता है कि नवंबर-दिसंबर में रनवे का निर्माण शुरू हो जाएगा।
इधर मुजफ्फरपुर में भी पताही हवाई अड्डा से उड़ान शुरू करने के लिए कई संगठन अभियान चला रहे हैं। हालांकि यहां वर्तमान हवाई अड्डा का रनवे छोटा बताया जा रहा है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण करना पड़ेगा। फिलहाल रनवे और हवाई अड्डा के विस्तार के लिए 475 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. इसके लिए कवायद तेज हो गई है. भूमि का एमवीआर तय कर जल्द ही इसे निदेशालय को सौंप दिया जाएगा। अधिग्रहण किए जाने वाले जमीन की वर्तमान किस्म और दर निर्धारण किया जाना है। इसी आधार पर रैयतों को मुआवजा भुगतान किया जाएगा।