Hindi Newsबिहार न्यूज़First affair then marriage now husband absconding High voltage drama on love sex cheating in Samastipur Bihar

पहले प्यार, फिर शादी अब पति फरार; बिहार के समस्तीपुर में लव-सेक्स-धोखा पर हाई वोल्टेज ड्रामा

  • बिहार के समस्तीपुर से लव, सेक्स और धोखा पर हाई वोल्टेज ड्रामा की खबर आई है। विद्यापतिनगर के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत के गोपालपुर गांव में एक प्रेमिका अपनी मां के साथ तथाकथित पति के घर पर आ गई और वहीं रहने को लेकर हो हंगामा करने लगी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, samastipurSun, 23 Feb 2025 12:50 PM
share Share
Follow Us on
पहले प्यार, फिर शादी अब पति फरार; बिहार के समस्तीपुर में लव-सेक्स-धोखा पर हाई वोल्टेज ड्रामा

बिहार के समस्तीपुर से लव, सेक्स और धोखा पर हाई वोल्टेज ड्रामा की खबर आई है। विद्यापतिनगर के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत के गोपालपुर गांव में एक प्रेमिका अपनी मां के साथ तथाकथित पति के घर पर आ गई और वहीं रहने को लेकर हो हंगामा करने लगी। उसने प्रेमी से प्रेग्नेंट होने का भी दावा किया। हालांकि थाना में कोई आवेदन नहीं होने के कारण शाम तक पुलिस इस मामले से खुद को दूर ही रखा। पुलिस मामले में फूंक फूंक कदम रख रही है क्योंकि दोनों अलग अलग समुदाए से आते हैं।

पीड़िता उजियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की मुस्लिम लड़की है। युवक के दरवाजे पर न्याय की गुहार लगाते बैठ गई। उसने बताया कि गत दो वर्ष पूर्व वह विद्यापति थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत में अपनी दादी की बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने आई थी। उसी दौरान पड़ोस के बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत निवासी एक युवक से उसकी मुलाकात हुई। दोनों के बीच पहचान बढ़ी और कुछ दिनों में ही उन्हें प्यार हो गया। उसने बताया कि चार माह पूर्व दोनों घर से भागकर महाराष्ट्र चली गई। वहां हिन्दु रीति-रिवाज से एक मंदिर में उसने शादी कर ली और पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे। अब वह डेढ़ महीने की गर्भवती हैं।

ये भी पढ़ें:भागलपुर दौरे पर पीएम मोदी को पप्पू यादव ने कोसा, बंद की चेतावनी दी

प्रेमिका ने बताया कि जब वह गर्भवती हो गई तब उसका पति उसे स्टेशन पर छोड़ कर चार दिन पूर्व फरार हो गया। वह चार दिनों से इधर-उधर भटक रही है और अपने पति की तलाश कर रही है। पता लगने पर वह आज मजबूर हो कर अपना हक मांगने अपने पति के घर पहुंची है, लेकिन घर के लोगों ने अंदर से दरवाजा बंद कर रखा है। उधर युवक के परिजनों का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें:काला रुमाल पानी बोतल पर रोक, पटाखों पर पाबंदी, मोदी की सभा में ये सब ना ले जाएं

वहीं पीड़िता की मां ने बताया कि उक्त युवक द्वारा उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि शादी के बाद वह उसकी पूरी देखभाल करेगा। इस नाटकीय घटनाक्रम को देखने के लिए युवक के घर के बाहर घंटों लोगों का मजमा लगा रहा। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि इस तरह का कोई आवेदन पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें