Hindi Newsबिहार न्यूज़Firing on Nitish kumar double murder accused in police custody in Patna Bihar

डबल मर्डर के आरोपी नीतीश पर पुलिस के सामने पटना में चली गोली, हमलावर गिरफ्तार

पुलिस नीतीश को जांच के लिए अस्पताल ले गई थी। वहीं पर झूलन राय का बेटा आ धमका और पुलिस के सामने ही उसके उपर पिस्तौल तान दिया। उसने ट्रिगर दवा दिया लेकिन मिसफायर होने से नीतीश बच गया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाSun, 11 Aug 2024 09:19 AM
share Share

पटना की शाहपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को शंकरपुर गांव के दियारे में छापेमारी कर चाचा झूलन राय और भतीजा मनीष कुमार हत्याकांड के फरार आरोपित नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान उसके दो साथी फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा, तीन गोली, तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद की है। तीनों वहां बालू लदी नावों से रंगदारी वसूल रहे थे। शाहपुर थाना के माधोपुर में 11 जून की झूलन राय की हत्या कर दी गई। चार दिन बाद उनके बेटे मनीष कुमार को भी 15 जून को मौत के घाट उतार दिया गया। झूलन राय के भाई दूधनाथ राय ने एफआईआर दर्ज कराया था।

इधर, गिरफ्तार आरोपित को लेकर पुलिस मेडिकल जांच करवाने दानापुर अनुमंडल अस्पताल पहुंची तो वहां झूलन का बेटा आ धमका। उसने पुलिस कस्टडी में मौजूद हत्या आरोपित नीतीश पर पिस्टल तान दी। युवक ने फायरिंग भी की पर गोली मिस फायर हो गई। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे धर-दबोचा। हमलावर का नाम शिव कुमार उर्फ शिवा है। शाहपुर थाना इलाके के माधोपुर निवासी झूलन राय की हत्या 11 जून को कर दी गई थी। इसके बाद 15 जून को उनके भीतीजे मनीष कुमार की हत्या कर दी गई। शिवा झूलन का बेटा है। बदला लेने की नियत से ही उसने नीतीश पर हमला किया। शिवा के पास से एक पिस्तौल, गोली व मैगजीन बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें:बिहार में जेडीयू नेता की हत्या, बदमाशों ने सैलून में घुसकर सिर में गोली मारी

बालू लदे नाव से रंगदारी वसूलते पकड़ा गया नीतीश

नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) अभिनव धीमान ने बताया कि शाहपुर थाना इलाके के माधोपुर निवासी दूधनाथ राय के भाई झूलन राय और उनके भतीजे मनीष कुमार की हत्या कर दी गई थी। दूधनाथ राय ने अपने पट्टीदार नीतीश कुमार, सुंदर राय समेत अन्य के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। घटना को अंजाम देने के बाद नीतीश भागकर हैदराबाद चला गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने साथियों के साथ शंकरपुर गांव के दियारा में हथियार के बल पर बालू लदी नावों से रंगदारी वसूल रहा है। इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की। पुलिस को देख तीनों भागने लगे। पुलिस ने उन्हें खदेड़ा तो एक मोड़ पर चकमा खाकर बाइक से तीनों गिर गए, जिसमें नीतीश कुमार घायल हो गया। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि इसके साथी शंकरपुर गांव निवासी कुणाल कुमार और सारण जिले के अकीलपुर थाना इलाके के सलहली गांव निवासी अमन कुमार फरार होने में सफल रहा। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने नीतीश के पास से एक कट्टा, तीन गोली, तीन मोबाइल और एक बाइक बरामद की है।

ये भी पढ़ें:पूर्व नप अध्यक्ष की पड़ोसी ने ही हत्या की, पीछे से सिर पर गोली मारी

आरोपित पर दर्ज हैं आधा दर्जन से अधिक मामले

सिटी एसपी ने बताया कि नीतीश कुमार पुराना और कुख्यात बदमाश है। उसपर शाहपुर, दानापुर, सारण जिले के दिघवारा थाने में हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। पुलिस आरोपित का अन्य आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है। अन्य कांड में पुलिस उसे रिमांड पर लेगी ताकि लंबित आपराधिक वारदातों का निष्पादन हो सके।

अगला लेखऐप पर पढ़ें