पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष की पड़ोसी ने ही हत्या की, पीछे से सिर पर गोली मारी; सीसीटीवी वीडियो से हुई पहचान
पूर्णिया जिले के कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश राय की हत्या उनके पड़ोसी राहुल यादव ने ही की। राहुल ने अवधेश को घर के बाहर पीछे से सिर पर गोली मारी। सीसीटीवी वीडियो से आरोपी की पहचान हुई है।
बिहार के पूर्णिया जिले में कसबा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव की हत्या में नया खुलासा हुआ है। वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हत्या करने वाला शख्स मृतक का पड़ोसी ही निकला। परिजन ने सीसीटीवी वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की है, उसका नाम राहुल यादव है जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। बताया जा रहा है कि राहुल ने अवधेश को बुधवार देर शाम फोन कर अपने घर बुलाया, फिर मौका पाकर पीछे से उसके सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। उसके घर पर ताला लटका हुआ है। हालांकि, परिजन अभी हत्या की वजह साफ नहीं बता रहे हैं।
मृतक की पत्नी सुनिधि कुमारी के आवेदन पर कसबा थाना में मुख्य आरोपी तिलपनिया निवासी राहुल यादव सहित कुल आठ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। एफएसएल टीम ने भी द्वारा घटनास्थल की जांच की। गुरूवार सुबह कसबा नगर में मातमी सन्नाटा छाया रहा। परिजन शव के पास विलाप करते रहे। इसके बाद शव का नौलखा में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अवधेश को उनके 6 साल के बेटे अंकित कुमार ने मुखाग्नि दी। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर शख्स के आंख से आंसू निकल गए।
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष के भतीजे संतोष यादव ने बताया कि बुधवार देर शाम राहुल यादव के घर के बाहर पांच बाइक खड़ी हुई थीं। वारदात से ठीक पहले राहुल ने करीब सवा 8 बजे चाचा अवधेश यादव को कॉल किया और अपने घर के बाहर बुलाया। राहुल वहां से वापस उनके साथ-साथ उनके घर तक आया और मौका देखकर पीछे से अवधेश यादव के सिर में गोली मार दी। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजन ने पूर्णिया एसपी से जल्द से जल्द राहुल यादव की गिरफ्तारी की मांग की है।
एसपी बोले- हर एंगल से हो रही जांच
पूर्णिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि परिजन ने गोली मारने वाले शख्स की पहचान कर ली है। पड़ोस में रहने वाले युवक ने उन्हें गोली मारी है। एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक युवक पीछे से गोली मारता दिख रहा है। इस आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। परिजन स्पष्ट नहीं बता रहे हैं कि किस वजह से हत्या की गई। इसकी जांच की जा रही है। राहुल वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स वारदात को अंजाम देता दिख रहा है। मगर इस फुटेज की हर एंगल से जांच की जाएगी।
बता दें कि अवधेश कुमार यादव 2016 में वार्ड पार्षद बने थे। इसके बाद वे नगर परिषद के अध्यक्ष चुने गए थे। लोगों ने बताया कि कसबा नगर परिषद के अध्यक्ष रहते हुए उनके कार्यकाल से हर कोई खुश था। अभी वह डेयरी और एक विवाह भवन का संचालन कर रहे थे। उनकी हत्या से शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके जानने वाले लोग गुरुवार को घर में जुटे। अवधेश अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और एक बेटे छोड़ गए हैं। बेटी आलिया की उम्र 12 साल और बेटे अंकित की 6 साल है।