Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU block president shot dead in saloon Bihar West Champaran

बिहार में जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष की हत्या, बदमाशों ने सैलून में घुसकर सिर में गोली मारी

पश्चिमी चंपारण (बेतिया) जिले के धनहा में बुधवार शाम जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष वैभव राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने सैलून में घुसकर उन्हें गोली मारी और भाग गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बेतियाWed, 7 Aug 2024 08:58 PM
share Share

JDU Leader Murder: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के धनहा में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रखंड अध्यक्ष वैभव राय की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे। तभी दो अपराधी अंदर आए और उन्हें सिर में गोली मारकर फरार हो गए। जेडीयू नेता की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक वैभव भितहा प्रखंड की गुलहरिया पंचायत के मुखिया भी रह चुके थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। अभी तक हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है।

इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों एवं दुकानदारों ने आनन-फानन में जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष को दहवा अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही दहवा अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ भी शुरू कर दी। समझाने गए पुलिसकर्मियों के साथ भी समर्थकों ने धक्का-मुक्की की। एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। वह घटनास्थल पहुंच रहे हैं। मामले की जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:पटना JDU नेता सौरभ गोलियों से भूना, मौत पर भारी बवाल

जानकारी के मुताबिक भितहा प्रखंड के जदयू अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष विभव राय पूर्व में गुलहरिया पंचायत से पूर्व मुखिया थे। वे अपनी गाड़ी से तमकुहा बाजार में गांव के ही व्यक्ति के सैलून में दाढ़ी बनवाने के लिए पहुंचे। वैभव सैलून में चेयर पर बैठे ही थे कि पीछे से बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे। वे भी उनके पीछे बैठ गए और मौका पाते ही सिर में सटाकर गोली मार दी। इसके बाद दोनों बाइक से फरार हो गए। वहां मौजूद लोगों को जब तक कुछ समझ पाते वैभव राय का सिर कुर्सी पर ही झूल गया। उनके सिर से खून की धार फूट पड़ी। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। बता दें कि तीन महीने पहले पटना में भी जेडीयू नेता सौरभ पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जो मामला काफी गर्माया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें