Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Firing on 3 people including father son returning from Supaul court

फायरिंग केस में गवाही देने कोर्ट आए लोगों पर बदमाशों ने गोलियां बरसाईं, बाप-बेटा समेत तीन घायल

सुपौल कोर्ट में गवाही देकर आ रहे पिता-पुत्र समेत तीन लोगों पर बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर दी। एक ही परिवार के तीनों लोग गोली लगने से जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में हमला किया गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 19 Sep 2024 02:53 PM
share Share

बिहार के सुपौल में फायरिंग के एक मामले में गवाही देने कोर्ट आए तीन लोगों पर सरेराह बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं। गोलीबारी में पिता-पुत्र समेत एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए। वारदात गुरुवार शाम में पिपरा थाना इलाके के एनएच 327ई पर कटैया और थुमहा के बीच हुई। फायरिंग के बाद तीन बाइक पर सवार करीब 8-9 बदमाश पिपरा की तरफ भाग निकले। दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में हुई फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। घटना की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक जदिया थाना क्षेत्र के जदिया खूंट वार्ड 9 के महेंद्र साह अपने बेटे ललन और भाई योगेन्द्र के साथ गुरुवार को सुपौल कोर्ट आए। कोर्ट में गवाही देकर एक ही बाइक से तीनों वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान कटैया महादेव मंदिर से करीब 100 मीटर आगे बदमाशों ने ओवरटेक कर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। महेंद्र साह के जांघ में एक गोली लगी। उनके भाई योगेंद्र साह के बांह एवं पंजरा में और बेटे ललन साह के सिर में एक गोली लगी है।

गोली मारने के बाद बाइक सवार सभी बदमाश वहां से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और पिपरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पिपरा थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में सभी घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

गोलीबारी में जख्मी महेंद्र साह ने बताया कि तीन बाइक पर करीब 9 की संख्या में बदमाशों ने पीछा कर उन लोगों पर हमला किया। सुपौल एसपी शैशव यादव ने बताया कि पुराने विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है। घायलों ने कुछ हमलावरों के नाम बताए हैं, जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उन्हें गोलियां क्यों और किसके द्वारा मारी गईं।

ये भी पढ़े:बिहार में दबंगों ने जला डाले कई महादलितों के घर, फायरिंग का भी आरोप; फैला आक्रोश

दूसरी ओर, गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रत्यदर्शियों का कहना है कि अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनाई दी। बस्ती से दूर होने के कारण जब तक लोग वहां पहुंचे तो देखा कि तीन लोग लहूलहान होकर जमीन पर गिरे हैं। इसके बाद पुलिस को खबर की गई।

पिछले साल भी हुई थी फायरिंग

जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के खुंट गांव में भगवती चौक पर 28 मई 2023 को भी गोली चली थी। चाय-नाश्ते की दुकान पर पुरानी रंजिश में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया था। इसमें महेंद्र साह का बड़ा बेटा उमेश साह और उसका एक रिश्तेदार भरत साह जख्मी हुआ था।

गुरुवार को पिता-भाई और चाचा को गोली लगने के बाद अस्पताल पहुंचे उमेश साह ने बताया कि पिछले साल हुई गोलीबारी का मामला कोर्ट में चल रहा है। महेंद्र अपने परिवार के साथ उसी केस में गवाही देने कोर्ट आए थे और उन पर हमला हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें