Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Fight for PM post in BJP results will be seen soon RJD taunts Nitin Gadkari claim

बीजेपी में पीएम पद की लड़ाई, जल्द नतीजे दिखेंगे; नितिन गडकरी के दावे पर आरजेडी का तंज

आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में पद को लेकर घमासान मचा हुआ है। आने वाले समय में इसके नतीजे दिखने लगेंगे। उनकी यह टिप्पणी नितिन गडकरी के उस दावे पर आई जिसमें केंद्रीय मंत्री ने दावा किया था कि उन्हें लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से पीएम पद का ऑफर मिला था।

Jayesh Jetawat नई दिल्ली, एएनआईMon, 16 Sep 2024 07:03 AM
share Share

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रधानमंत्री पद को लेकर हाल ही में दिए गए एक बयान पर देशभर की सियासत गर्माई हुई है। बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इस मुद्दे पर अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसा है। आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि बीजेपी में पीएम पद को लेकर लड़ाई है। आने वाले महीनों में इसकी नतीजे भी देखने को मिलेंगे।

आरजेडी सांसद मनोज झा ने मीडिया से बातचीत में सोमवार को कहा कि आप टाइमलाइन देखिए। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी ने नहीं बल्कि एनडीए ने अपना नेता चुना था। दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष के एक नेता ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया था।

ये भी पढ़े:क्या 5 साल चलेगी गठबंधन वाली मोदी सरकार, सवाल का गडकरी ने दे दिया जवाब

गडकरी ने अपने संबोधन में कहा था, "मैं उस नेता का नाम नहीं लेना चाहते हैं। मगर उन्होंने कहा अगर मैं प्रधानमंत्री बनता हूं तो वो लोग समर्थन देंगे। फिर मैंने कहा कि तुम मुझे सपोर्ट क्यों करोगे और मैं तुम्हारा समर्थन क्यों लूंगा। प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है। मैं अपने संगठन के प्रति पूरी तरह वफादार हूं। यही विश्वास भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। मैं किसी पद के लिए अपने विश्वास और संगठन से समझौता नहीं करूंगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें