Hindi Newsबिहार न्यूज़father son and uncle died in road accident while coming after kumbh snan in prayagraj

कुंभ स्नान कर घर लौट रहे लोग हादसे के शिकार, बाप-बेटे और चाचा की मौत; 3 घायलों की हालत गंभीर

  • बताया जा रहा है कि गया जिले के रहने वाले छह लोग यूपी के प्रयागराज में लगे कुंभ मेले में स्नान कर बिहार वापस लौट रहे थे। इस गाड़ी में छह लोग सवार थे। लेकिन यूपी के मांडू थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पास इनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, गयाTue, 11 Feb 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
कुंभ स्नान कर घर लौट रहे लोग हादसे के शिकार, बाप-बेटे और चाचा की मौत; 3 घायलों की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ स्नान कर वापस लौट रहे बिहार के लोगों की गाड़ी जबरदस्त हादसे का शिकार हो गई है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि गया जिले के रहने वाले छह लोग यूपी के प्रयागराज में लगे कुंभ मेले में स्नान कर बिहार वापस लौट रहे थे। इस गाड़ी में छह लोग सवार थे। लेकिन यूपी के मांडू थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पास इनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

इस हादसे के बाद कोहराम मच गया। हादसे में पिता पुत्र और चाचा की मौत हो गई है। इसके अलावा गाड़ी में सवार तीन अन्य लोग जख्मी हो गए हैं। बताय जा रहा है कि मृतक और घायल सभी गया के अतरी में गेहलौर थाना क्षेत्र के पथरौरा गांव के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:कुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओ की ऑटो हादसे की शिकार, 3 की मौत; मां-बेटी घायल
ये भी पढ़ें:कुंभ जाने की होड़, बिहार में यहां NH बंद और ट्रेन भी रद्द; जीटी रोड पर महाजाम

गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे। इनमें से तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिन लोगों की मौत हो गई है उनमें इंद्रजीत सिंह, पुत्र पिंकू सिंह औश्र चाचा कृष्णा सिंह शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक सड़क हादसा सोमवार की देर रात हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें