Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Fact Check Lion seen roaming at petrol pump in Muzaffarpur Know truth of viral video

Fact Check: मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप पर घूमता दिखा शेर? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

सोशल मीडिया पर पेट्रोल पंप पर एक शेर के घूमते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मुजफ्फरपुर के पारू में स्थित एक पंप का है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 14 Sep 2024 09:27 AM
share Share

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक शेर रात के समय पेट्रोल पंप पर घूमते हुए दिखाई दे रहा है। कुछ पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है। इसे सोशल मीडिया पर अलग-अलग ग्रुप में शेयर भी किया जा रहा है। हालांकि, इसकी सच्चाई से अधिकतर लोग बेखबर हैं। हमने फैक्ट चेक करके यह पता लगाने की कोशिश की है कि मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप पर घूमते हुए शेर का वीडियो असली है या फेक है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिव्य प्रकाश ठाकुर नाम के एक शख्स ने शुक्रवार को यह वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा "मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत पारु प्रखंड के विशुनपुर सरैया के नयारा पेट्रोल पर रात्रि के समय शेर देखा गया है।" इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई इसे भयानक बता रहा है तो कोई वीडियो को फेक करार दे रहा है। ऐसे में इस वीडियो पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

इस वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए हमने तथ्यों की जांच करना शुरू किया। मुजफ्फरपुर के पारु में जिस पेट्रोल पंप का यह वीडियो होने का दावा किया जा रहा है, उसके संचालक से भी बात की गई। पंप मालिक अखिलेश यादव ने 'हिन्दुस्तान' को बताया कि यह वीडियो उनके परिसर का नहीं है। उनके पेट्रोल पंप पर कभी भी शेर या किसी अन्य जंगली जानवर की चहलकदमी नहीं देखी गई। ऐसे में इतना तो साबित हो गया कि यह वीडियो मुजफ्फरपुर का तो नहीं है।

36 सेकंड के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक बब्बर शेर पहले पेट्रोल पंप के अंदर आता है, फिर आराम से घूमते हुए वो बाहर निकल जाता है। जब इंटरनेट पर इस वीडियो को कीवर्ड के साथ सर्च किया गया तो चौंकाने वाले रिजल्ट आए। पेट्रोल पंप पर शेर के घूमते हुए इस वीडियो को कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के गजरौला, उत्तराखंड के हल्द्वानी और मध्य प्रदेश के सागर का भी बताया जा चुका है। हालांकि, यह इनमें से भी किसी एक जगह का नहीं है।

दरअसल, वायरल वीडियो में पेट्रोल पंप पर नजर आ रहे एक होर्डिंग पर गुजराती भाषा में विज्ञापन छपा हुआ है। साथ ही एशियाई शेरों की प्रजाति गुजरात के गिर अभ्यारण और उसके आसपास के इलाकों में ही पाई जाती है। गिर सोमनाथ और अमरेली जिलों में अक्सर शेरों के जंगल से बाहर निकलकर सड़कों और आबादी क्षेत्रों में आने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसे में यह वीडियो गुजरात का है, न कि मुजफ्फरपुर या बिहार के किसी शहर का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें