Hindi Newsबिहार न्यूज़due to flood patna dm orders to shut down 76 schools in badh danapur and maner

बाढ़ की वजह से पटना जिले में 76 स्कूल बंद, DM ने दिया आदेश

पटना के जिन इलाकों में स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं उनमें - गोला,बाढ़, बख्तियारपुर, दानापुर,मनेर, फतुहा, मोकामा व पटना सदर प्रखण्ड के स्कूल शामिल हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटना, कार्यालय संवाददाताTue, 27 Aug 2024 04:35 PM
share Share

गंगा नदी में उफान को देखते हुए पटना जिले के दियारा इलाके के 76 स्कूलों को 31 अगस्त तक के लिए बंद किया गया है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को इसका आदेश जारी कर दिया। जलस्तर बढ़ने और नदी की धारा तेज होने की वजह से स्कूली बच्चों और शिक्षकों के जीवन और स्वास्थ्य पर कोई खतरा न हो इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से स्कूलों को बंद कर दिया गया। 

जिन 76 स्कूलों को बंद किया गया है उनमें अथमलगोला, बाढ़, बख्तियारपुर, दानापुर, फतुहा, मनेर, मोकामा और पटना सदर के दियारा क्षेत्र की अलग-अलग पंचायतों के स्थित हैं। मालूम हो कि 23 अगस्त को पटना जिले के फतुहा के सरथुआ गांव निवासी शिक्षक अविनाश कुमार विद्यालय जाने के क्रम में नाव से गिरने के चलते गंगा नदी में बह गए थे। इसके बाद दियारा के इलाकों में शिक्षकों और छात्रों के आवागमन तथा उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया था। 

विभिन्न शैक्षणिक संघों और शिक्षकों ने आवागमन को सुरक्षित और सुगम बनाने समेत कई मांग सरकार से की थी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने बाढ़ग्रस्त इलाकों में स्कूलों को बंद करने का अधिकार जिलाधिकारी को देने के संबंध में पत्र जारी किया गया। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पड़ने वाले विद्यालयों के बच्चों और शिक्षकों की राहत के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किया था।

किस प्रखंड में कितने स्कूल रहेंगे बंद

अथमलगोला - 4

बाढ़ का - 1

बख्तियारपुर - 23

दानापुर- 42

फतुहा- 1

मनेर-2

मोकामा- 1

पटना सदर- 2

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख