पटना के आईजीआईएमएस में डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, ओपीडी शुरू; पीएमसीएच में कल होगा फैसला
कोलकाता कांड के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से धरने पर बैठे जूनियर डॉक्टरों ने पटना के आईजीआईएमएस में हड़ताल खत्म कर दी है। अस्पताल में ओपीडी सेवा गुरुवार से फिर बहाल हो जाएगी।
बिहार की राजधानी पटना के प्रमुख अस्पताल इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईजीआईएमएस) में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है। सभी डॉक्टर बुधवार रात 10 बजे से काम पर लौट जाएंगे। साथ ही ओपीडी सेवा भी बहाल हो जाएगी। गुरुवार से सभी तरह के इलाज सामान्य रूप से चलेंगे। हालांकि, पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में अभी हड़ताल जारी है। यहां गुरुवार सुबह हड़ताल को लेकर फैसला होगा।
जानकारी के मुताबिक आईजीआईएमएस के रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने बुधवार रात 9.30 बजे अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया। इससे मरीजों को काफी राहत मिली है। एसोसिएशन की जनरल बॉडी की बैठक में तय किया गया कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान लिए जाने के बाद हड़ताल करने का फैसला लिया गया।
बता दें कि पटना समेत बिहार के कई अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर पिछले सप्ताह से हड़ताल कर रहे हैं। इस कारण चिकित्सा व्यवस्था चरमराई हुई है। आईजीआईएमएस में बीते कई दिनों से ओपीडी सेवा बंद होने से मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ा।
वहीं पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉक्टर प्रतीक ने कहा कि अस्पताल में हड़ताल जारी रहेगी या नहीं इस पर गुरुवार को होने वाली जनरल बॉडी मीटिंग में निर्णय लिया जाएगा यह मीटिंग सुबह 10:00 बजे पीएमसीएच परिसर में ही स्थित धरनास्थलपरहोगी।