Hindi Newsबिहार न्यूज़death of two brothers in Bhagalpur in road accident going by bike crushed by truck

भागलपुर में दो सगे भाइओं की मौत से मातम; बाइक से जा रहे थे, हाइवा ने कुचल दिया

  • मृतकों की पहचान नवगछिया नया टोला के चुनचुन शर्मा के पुत्र शंभू शर्मा 45 वर्ष एवं कन्हैया शर्मा 35 वर्ष के रूप में हुई। घटना के बाद इलाके के लोगों की भीड़ अनुमंडल अस्पताल में उमड़ पड़ी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
भागलपुर में दो सगे भाइओं की मौत से मातम; बाइक से जा रहे थे, हाइवा ने कुचल दिया

बिहार के भागलपुर में सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गयी। भागलपुर कटिहार सीमा पर रंगरा थाना क्षेत्र के चॉपर ढाला के पास गुरुवार की घटना है। हाइवे पर उनकी बाइक को सामने से आ रहे हाइवा ट्रक ने कुचल दिया। बाइक पर सवार दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रंगरा थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भिजवाया एवं हाइवा को जब्त कर लिया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

मृतकों की पहचान नवगछिया नया टोला के चुनचुन शर्मा के पुत्र शंभू शर्मा 45 वर्ष एवं कन्हैया शर्मा 35 वर्ष के रूप में हुई। घटना के बाद इलाके के लोगों की भीड़ अनुमंडल अस्पताल में उमड़ पड़ी। सूचना मिलने पर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवारों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। घटना के बाद मृतक के परिजनों की चीख पुकार से अनुमंडल अस्पताल गूंजने लगा।

ये भी पढ़ें:सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज राम पर जानलेवा हमला, लाठी से फोड़ा सिर; पटना रेफर

बताया जाता है कि दोनों भाई पोठिया में कारपेंटर का काम करते थे और रोजाना मोटरसाइकिल से पोठिया लकड़ी का काम करने जाते थे। गुरुवार को भी दोनों भाई अपनी नई गाड़ी पर सवार होकर घर से निकले और रंगरा चौक से आगे जाने के बाद कुहासे में सामने से आ रही ट्रक को नहीं देख पाए और आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। रंगरा थनाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है। अंधेरे का फायदा उठाकर हाइवा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ भगदड़ में बेतिया के रामेश्वर चौबे की मौत, यूपी पुलिस ने शव घर पहुंचाया
अगला लेखऐप पर पढ़ें