Hindi Newsबिहार न्यूज़Deadly attack on Sasarams Congress MP Manoj Ram head broken with sticks in presence of police

सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज राम पर जानलेवा हमला, पुलिस के सामने फोड़ा सिर; पटना रेफर

  • सासासाम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार राम पर कैमूर के कुदरा में हमला कर दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में लाठी डंडे से सांसद का सिर फोड़ दिया गया। उनके सिर में दो टांके लगाए गए हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कैमूरThu, 30 Jan 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज राम पर जानलेवा हमला, पुलिस के सामने फोड़ा सिर; पटना रेफर

बिहार के कैमूर से बड़ी खबर है जहां सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज राम पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। घटना गुरुवार को जिले के कुदरा प्रखंड के नाथूपुर गांव की है जहां ग्रामीणों ने पुलिस से सामने ही सांसद पर हमला बोल दिया। हमले में उनके सिर में चोट आई है। सांसद मनोज राम का सिर फोड़ दिया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से सदर अस्पताल और वहां से पटना रेफर कर दिया गया है।

सांसद एक मामले में विवाद सुलझाने सांसद सासाराम से कैमूर गए थे। हमले में सिर फूट जाने के कारण डॉक्टर ने दो टांके लगाए गए हैं। बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जहां से पटना ले जाया गया। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। घटना के वक्त मोहनिया पुलिस भी मौजूद थी। मारपीट में छह से सात लोग घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक सासंद के भाई कैमूर के कुदरा में स्कूल चलाते हैं। वहां जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था। गुरुवार को बात बढ़ गई तो भाई ने सांसद को कॉल किया। विवाद सुलझाने के लिए वे कैमूर गए थे। रास्ते में एक जुलूस से सांसद का सामना हो गया। वहां से समझा बुझाकर वे निकल गए और स्कूल के पास चले गए।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ भगदड़ में बेतिया के रामेश्वर चौबे की मौत, यूपी पुलिस ने शव घर पहुंचाया

सांद के भाई मृत्युंजय भारती से मिली जानकारी के अनुसार पैक्स चुनाव के रिजल्ट के बाद एक जुलूस निकाला गया था। उसमें स्कूल की बस आ गई तो कुछ लोगों ने बस के ड्राइवर को पीट दिया। लेकिन सबको समझा कर हटा दिया गया था। लेकिन कुछ देर बाद 10-12 की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और लाठी डंडे से हमला बोल दिया। शोरगुल सुनकर जब सांसद बीच बचाव करने पहुंचे तो उनके सिर पर हमला कर दिया गया। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी और स्थानीय थाना पुलिस भी मौजूद थी।

ये भी पढ़ें:पत्रकार पिटाई में रोहिणी आचार्या की एंट्री, नीतीश कुमार पर तंज कसा

घटना की जानकारी मिलने जिले के एसपी हरिमोहन शुक्ला मौके पर पहुंचे थे। उनके साथ मोहनिया डीएसपी, एसडीएम और बड़ी संख्या में पुलिस की टीम भी पुंची। तबतक हमला करने वाले फरार हो चुके थे। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सांसद को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें