Hindi Newsबिहार न्यूज़daughter born on day of Operation Sindoor couple named her sindoori saluted army

बधाई हो, सिंदूरी हुई है! ऑपरेशन सिंदूर के दिन बेटी जन्मी तो कपल ने यह नाम रख सेना को किया सैल्यूट

|ऑपरेशन सिंदूर को याद रखने और सेना के शॉर्य को सलाम करने के लिए लोग इसे अपने जीवन का हिस्सा बना रहे हैं। कटिहार में एक दंपती ने अपनी नवजात बेटी का नाम संदूरी रखा है क्योंकि उसका जन्म ऑपरेशन संदूर के दिन यानी सात मई को हुआ।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 8 May 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on
बधाई हो, सिंदूरी हुई है! ऑपरेशन सिंदूर के दिन बेटी जन्मी तो कपल ने यह नाम रख सेना को किया सैल्यूट

पहलहाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान पर किया गया एयर स्ट्राइक ऑपरेशन सिंदूर भारतीयों के दिलों में घर बना रहा है। गौरव के इन पलों को याद रखने और सेना के शॉर्य को सलाम करने के लिए लोग इस ऑपरेशन को अपने जीवन का हिस्सा बना रहे हैं। कटिहार में एक दंपती ने अपनी नवजात बेटी का नाम संदूरी रखा है क्योंकि उसका जन्म ऑपरेशन संदूर के दिन यानी सात मई को हुआ। बेटी के इस नाम से माता पिता काफी खुश हैं तो इलाके के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर को भारतवासी सिर्फ सेना का अभियान भर नहीं बल्कि देश वासियों का भी अभियान बन गया है।

कटिहार के कुर्सेला निवासी संतोष मंडल की पत्नी राखी कुमारी गर्भवती थी। राखी ने उसी दिन एक बेटी को जन्म दिया जिस समय पाकिस्तान पर भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था। हमारी संयुक्त सैन्य अभियान में पाकिस्तान के अंदर स्थित 9 आतंकी ठिकानों के बम से उड़ा दिया। घटना में कई आतंकी भी मारे गये। सेना के इस अदम्य साहस और सफलता पर भारतवासियों को नाज है। सबसे अहम बात कि इस ऑपरेशन की कमान देश की बेटियों ने थामा। इन तमाम बातों को देखते हुए माता पिता ने बच्ची को सिंदूरी कह कर पुकारने लगे।

ये भी पढ़ें:आईबी अफसर की तेरहवीं पर ही हुआ ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम में गई थी जान

परिजनों का कहना है कि वे ऑपरेशन सिंदूर से बेहद प्रेरित हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस दिन भारत ने दुश्मन को करारा जवाब दिया उसी दिन हमारे घर में साक्षात् लक्ष्मी आईं। हम चाहते थे कि ये दिन हमेशा याद रहे, इसलिए उसका नाम सिंदूरी रखा गया। इस ऐतिहासिक दिन को बेटी के नाम से जोड़ दिया गया परिजनों ने कहा कि पाकिस्तान पर यह शुरुआती विजय और उसी दिन बेटी का जन्म दोनों ही विषय उनके परिवार के लिए गौरव का विषय हैं।

ये भी पढ़ें:'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर पीएम मोदी के फैन हो गए शशि थरूर, सेना की भी जमकर की तारी
अगला लेखऐप पर पढ़ें