Rahul Gandhi to Address Dalit OBC and Minority Students in Darbhanga on May 15 राहुल गांधी कल मदारपुर में छात्रों से करेंगे संवाद, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsRahul Gandhi to Address Dalit OBC and Minority Students in Darbhanga on May 15

राहुल गांधी कल मदारपुर में छात्रों से करेंगे संवाद

दरभंगा में राहुल गांधी 15 मई को आम्बेडकर छात्रावास में दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्रों के साथ संवाद करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होगा और इसमें दो हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसकी तैयारी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 14 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी कल मदारपुर में छात्रों से करेंगे संवाद

दरभंगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आगामी 15 मई को दरभंगा आएंगे। वे शहर के मदारपुर स्थित आम्बेडकर छात्रावास के प्रांगण में दलित, ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करेंगे। उनका कार्यक्रम दोपहर 12 बजे निर्धारित है। इस कार्यक्रम में अलग-अलग संस्थानों के दो हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इनका चन कर लिया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी छात्र-छात्राओं का पास बनाया गया है। उधर, इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि राहुल गांधी के दरभंगा आगमन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का दौरा सिर्फ छात्राओं के साथ संवाद स्थापित करने का कार्यक्रम है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडे, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता, ज्ञान रंजन, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, मिथिलेश चौधरी, डॉ. मशकूर अहमद उसमानी, पं. रामनारायण झा, एआइसीसी प्रतिनिधि मो. नौशाद, जिला प्रवक्ता मो. असलम, डिप्टी मेयर नाजिया हसन, प्रतिभा सिंह, पूनम झा, शंकर कुमार झा, रेयाज अली खां सहित कांग्रेस के सभी प्रखंड अध्यक्ष और कांग्रेस के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।