Police Raids Target Sand Mafia After Attack on Engineers in Jamalpur इंजीनियरों पर हमला करने वालों के ठिकानों पर छापेमारी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsPolice Raids Target Sand Mafia After Attack on Engineers in Jamalpur

इंजीनियरों पर हमला करने वालों के ठिकानों पर छापेमारी

पश्चिमी कोसी तटबंध अवर प्रमंडल जमालपुर में इंजीनियरों पर हमले के बाद पुलिस ने कई ठिकानों पर छापेमारी की। बालू माफिया मुरारी यादव और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापे मारे गए, लेकिन कोई सुराग नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 17 May 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
इंजीनियरों पर हमला करने वालों के ठिकानों पर छापेमारी

गौड़ाबौराम। पश्चिमी कोसी तटबंध अवर प्रमंडल जमालपुर के इंजीनियरों पर हमला करने वाले बदमाशों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने शनिवार को कई ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस के अनुसार इंजीनियरों पर हमला करने वाले बालू माफिया मुरारी यादव तथा उसके सहयोगियों के नीमा गांव स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। हालांकि बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। मालूम हो कि गत गुरुवार को पश्चिमी कोसी तटबंध के 30.105 किमी बिंदु पर तटबंध का सुदृढ़ीकरण कार्य करा रहे दो इंजीनियरों पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया था। हमलावरों ने कनीय अभियंता मनोज कुमार का मोबाइल फोन भी छीन लिया।

कनीय अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि पश्चिमी कोसी तटबंध अवर प्रमंडल जमालपुर के अधीन 30.105 किमी बिंदु पर वे तटबंध सुदृढ़ीकरण का काम करा रहे थे कि बालू माफिया मुरारी यादव के नेतृत्व तीन-चार ट्रैक्टर चालकों ने उन पर ट्रैकर चढ़ाने का प्रयास किया। उनके चिल्लाने पर सहायक अभियंता दानिश हुसैन उन्हें बचाने आगे बढ़े तो उन पर भी जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया। ईश्वर की कृपा से वे लोग बाल-बाल बच गये। इस घटना को लेकर भेजा थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।