Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDarbanga University Prepares for Student Union Elections in October

पीजी नामांकन के बाद होगा छात्र संघ चुनाव

दरभंगा विश्वविद्यालय अक्टूबर में छात्र संघ चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। स्नातकोत्तर नामांकन प्रक्रिया के बाद चुनाव होंगे। कुलपति ने कॉलेजों को शैक्षणिक माहौल और नई शिक्षा नीति 2020 पर ध्यान देने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 4 Sep 2024 06:47 PM
share Share

दरभंगा, नगर संवाददाता। छात्र संघ चुनाव अक्टूबर में संपन्न कराने की तैयारी चल रही है। स्नातकोत्तर नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद छात्र संघ चुनाव होगा। विवि स्तर पर कमेटी का गठन किया गया है। कॉलेज भी छात्र संघ चुनाव को लेकर अपनी तैयारी पुख्ता करें। लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने बुधवार को प्रधानाचार्यों की बैठक में कॉलेजों की समीक्षा के दौरान उक्त बातें कही। कुलपति ने कहा कि छात्र हित के मद्देनज़र कॉलेजों में शैक्षणिक माहौल और नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अध्यापन व परीक्षा हमारी प्राथमिकता है। सुदूर कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए कुलसचिव, डीआर वन, डीआर टू और डीएसडब्ल्यू की कमेटी गठित की गई है। शिक्षकों की कमी वाले कॉलेज के 15-20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले दूसरे अंगीभूत कॉलेजों से शिक्षक सप्ताह में दो दिन प्रतिनियुक्ति पर जाकर वर्ग लेंगे। ज़रूरत पड़ने पर सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्वीकृत पद के विरुद्ध विश्वविद्यालय नियुक्त करेगा। रिटायर्ड प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर को 25 हजार तथा सहायक प्रोफेसर को 20 हजार मानदेय पर नियुक्त किया जाएगा जिसका भुगतान विवि के एकाउंट वन से किया जाएगा। कॉलेजों को शिक्षकों व कर्मियों का टैबुलर चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें