एलुमिनाई एसोसिएशन की बढ़ी प्रासंगिकता : वीसी
दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में रविवार को एलुमिनाई एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह आयोजित हुआ। कुलपति प्रो. एसके चौधरी ने उद्घाटन किया और एसोसिएशन की महत्ता पर जोर दिया। समारोह में...

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में रविवार को एलुमिनाई एसोसिएशन के वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन जुबली हॉल में किया गया। पीआरओ डॉ. बिंदु चौधरी ने बताया कि समारोह का उद्घाटन कुलपति प्रो. एसके चौधरी ने किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि एलुमनाई एसोसिएशन बदलते शैक्षणिक वातावरण में प्रत्येक उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए अपरिहार्य बनता जा रहा है। विवि के सर्वांगीण विकास में इस एसोसिएशन की महती भूमिका है। लनामिवि को अनुसंधान विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त होने से यहां एलुमनाई एसोसिएशन की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है। विशिष्ट अतिथि सह एलुमनाई संदीप विवि के कुलपति प्रो. समीर कुमार वर्मा ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए संदीप विवि के साथ विभिन्न क्षेत्रों में विशेषकर प्रबंधन क्षेत्र में एमओयू की इच्छा व्यक्त की। एलुमनाई सह बिहार स्टेट बायोडायवर्सिटी बोर्ड के पूर्व उप निदेशक मिहिर कुमार झा ने विवि एवं एलुमनाई एसोसिएशन को बायोडायवर्सिटी बोर्ड से जुड़ने की अपील की।
पीआरओ के अनुसार समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. एसके वर्मा ने एसोसिएशन के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए इसके प्रति समर्पण पर बल दिया। समारोह में एलुमनाई एसोसिएशन ने पहली बार विवि के स्नातक स्तर पर विज्ञान, कला और वाणिज्य के फैकेल्टी टॉपर तथा ओवरऑल टॉपर को गोल्ड मेडल तथा प्रमाण पत्र देने की परंपरा का शुभारंभ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।