Hindi Newsबिहार न्यूज़Cylinder burst in brick kiln, 12 including 2 children burnt, 5 referred to Patna accident in Gopalganj,Bihar

ईंट भट्ठे में फटा सिलेंडर, 2 बच्चे समेत 12 झुलसे, 5 पटना रेफर; बिहार के गोपालगंज में बड़ा हादसा

  • कर्कटनुमा कमरे में खाना बन रहा था। वहीं पास में सभी मजदूर और बच्चे लकड़ी का अलाव जला कर ताप रहे थे। इस दौरान सिलेंडर फटने से आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर सभी झुलस गए। सि

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गोपालगंजThu, 2 Jan 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के गोपालगंज में एक ईंट भट्टे में बड़ा हादसा हुआ। घटना बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव की है। ईंट भट्ठे पर बुधवार की देर शाम गैस सिलेंडर फटने से दो बच्चे सहित एक दर्जन मजदूर झुलसकर जख्मी हो गए। आनन फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहां से भी पांच मजदूरों को हालत खराब होने की वजह से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।

दुर्घटना में जख्मी मजदूरों में छोटू राम ( 30 वर्ष ),नीतिन कुमार ( 8 वर्ष ),अंकित कुमार ( 3 वर्ष) , अजय राम ( 40 वर्ष ) , सुशील कुमार ( 40 वर्ष ) , सुशील सिंह ( 8 वर्ष ) सहित अन्य मजदूर शामिल हैं। सभी को इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आफताब आलम ने बताया कि आग से झुलसे मजदूरों व बच्चों की गंभीर देखते सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा है। आग से झुलसे लोग साठ से नब्बे प्रतिशत जल गए हैं।

ये भी पढ़ें:भागलपुर में सिलेंडर ब्लास्ट, पिता पुत्र की दर्दनाक मौत से मातम; धमाके से दहशत

जख्मी मजदूरों ने बताया कि कर्कटनुमा कमरे में खाना बन रहा था। वहीं पास में सभी मजदूर और बच्चे लकड़ी का अलाव जला कर ताप रहे थे। इस दौरान सिलेंडर फटने से आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर सभी झुलस गए। सिलेंडर फटने के बाद जोरदार आवाज कई किलोमीटर तक सुनी गई। आनन -फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक से जख्मी मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि ईंठ भठ्ठे पर गैस सिलेंडर फटने से एक दर्जन मजदूर व बच्चे झुलसे हैं। मामले की तहकीकात की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें