भागलपुर में सिलेंडर ब्लास्ट, पिता पुत्र की दर्दनाक मौत से मातम; धमाके से दहला इलाका
घटना खरमन चक मोहल्ले की है। सोमवार सुबह भागलपुर में मध्य शहर स्थित एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इसमें रेस्टोरेंट के संचालक पिता एवं पुत्र की मौत हो गई। मृतक का नाम किशन झुनझुनवाला और प्रसून झुनझुनवाला है। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल लेकर गई लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी।
बिहार के भागलपुर में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र की मौत हो गयी। सिलेंडर ब्लास्ट में दोनों की जान चली गई। इस घटना से परिवार समेत इलाके में मातम का माहोल छा गया है। धमाका इतना जोरदार था कि पूरा क्षेत्र दहल गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक शॉट सर्किट से एक रेस्टोरेंट में आग लगी जिसमें सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। मरने वालों में एक रेस्टोरेंट के संचालक थे।
घटना शहरी क्षेत्र के खरमन चक मोहल्ले की है। सोमवार सुबह भागलपुर में मध्य शहर स्थित एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इसमें रेस्टोरेंट के संचालक पिता एवं पुत्र की मौत हो गई। मृतक का नाम किशन झुनझुनवाला और प्रसून झुनझुनवाला है। घटना के बाद तुरन्त पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल लेकर गई लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पूरी घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक भागलपुर के जोकशर थाना क्षेत्र के खरमनचक मोहल्ले में सोमवार की सुबह भयानक विस्फोट हुआ। एक दर्दनाक हादसे ने इलाके को झकझोर कर रख दिया। सुबह-सुबह शॉर्ट सर्किट से रेस्टोरेंट में आग लगने की बात बताई जा रही है। इसकी सूचना मिलने पर संचालक मौके पर पहुंचे। जैसे ही आग की लपटें तेज हुईं कि इलाके में हाहाकार मच गया। , किशन कुमार झुनझुनवाला और उनके बेटे कन्हैया कुमार उर्फ प्रसून झुनझुनवाला आग बुझाने में जुट गए।
जैसे ही गेट खोला गया कि रेस्टोरें का एक सिलेंडर धमाके के साथ ब्लास्ट कर गया। घटना में पिता पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचा। इलाज के दौरान किशन की मौत हो गई जबकि कन्हैया झुनझुनवाला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। ब्लास्ट के कारण आसपास के घरों में दरारें पड़ गईं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि लगा जैसे भूकंप आ गया हो। हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस वाले जुट गए। आग बुझाने में काफी मशक्कत करना पड़ा।