Hindi Newsबिहार न्यूज़Cruelty to loving couple in Bihar Boyfriend beaten girlfriend gang raped video viral

बिहार में प्रेमी युगल से दरिंदगी; प्रेमी की पिटाई, प्रेमिका से गैंगरेप, वीडियो बना वायरल किया

मनचलों ने प्रेमी को जमकर पीटा वहीं प्रेमिका से गैंगरेप किया। इतना हीं नहीं इसका वीडियो बनवाकर वायरल कर दिया। दो लड़कों ने रेप किया तो तीसरे ने इसका वीडियो बनाया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 09:31 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के लखीसराय और पटना जिला अंतर्गत दो समीपवर्ती थाना बड़हिया व पचमहला के क्षेत्र से प्रेमी युगल के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। मनचलों ने प्रेमी को जमकर पीटा वहीं प्रेमिका से गैंगरेप किया। इतना हीं नहीं इसका वीडियो बनवाकर वायरल कर दिया। दो लड़कों ने रेप किया तो तीसरे ने इसका वीडियो बनाया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वीडियो में दिख रहा है कि युवती से दो मनचलों द्वारा दुष्कर्म किया जा रहा है। लड़की मनचलों से छोड़ देने की मिन्नत कर रही है और हवस के पुजारी हैवान बने हुए ङऐँ। वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने खुद संज्ञान लिया है। वीडियो में दिख रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान बड़हिया निवासी युवक के रूप में हुई है। उसने तीन और लोगों के नाम बताए। बता दें कि मंगलवार की शाम वायरल वीडियो से सभी अभियुक्तों के खिलाफ समाज में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों ने समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की। पुलिस से और सक्रिय होने की मांग की।

ये भी पढ़ें:बिहार में मूक-बधिर बेटी से रेप, मां का आरोप- पुलिस ने पंचायती कराने को कहा

रेलवे पोल संख्या ने खोला राज

दो थाना की पुलिस आमने-सामने वायरल हुए वीडियो में देखे जा रहे रेलवे के पोल संख्या ने घटना स्थल को आसानी से उजागर किया है। साथ ही दो थाना की पुलिस को भी आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया। रेलवे पटरी के किनारे पोल संख्या 437/23 को आधार मानकर बड़हिया और पचमहला थाना की पुलिस द्वारा खुद का सीमाक्षेत्र नहीं होने की बात कही गई। गुरुवार को पहुंचे बाढ़ अनुमंडल के एसडीपीओ राकेश कुमार और लखीसराय एसडीपीओ शिवम कुमार ने संयुक्त रूप से घटना स्थल का मुआयना किया। इसके बाद घटना स्थल बड़हिया थाना क्षेत्र में होने की पुष्टि हुई। जबकि पचमहला थाना में पकड़ कर रखे गए अभियुक्त को बड़हिया थाना के हवाले कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:दिनदहाड़े घर में घुस नाबालिग लड़की से गैंगरेप, आहत बच्ची ने पीया कीटनाशक

एसपी की पीड़िता से अपील

थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म से संबंधित वायरल वीडियो मामले में शामिल अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है। एक को पकड़ लिया गया है। सबके खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रेतर की कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस मामले में एसपी अजय कुमार ने भी अपील करते हुए कहा है कि पीड़ित युवती सामने आकर अपनी शिकायत दर्ज कराए। उन्हें निश्चित रूप से न्याय मिलेगा। आरोपितों को सजा दिलाने का कार्य किया जाएगा।

अभियुक्त के साथ घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

वायरल वीडियो में शामिल लड़के की पहचान कर, उसे पकड़ कर पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची। वहां के दृश्य ने भी युवक के अनुरूप घटना के पुराने होने की बातों पर मुहर लगाई। लड़के और पुलिस ने बताया गया कि वारदात करीब सात से आठ महीने पहले की है। गर्मी और कच्चे आम का मौसम था। प्रेमी के साथ पहुंची युवती को कुछ लड़कों ने देख लिया। चार की संख्या में रहे लड़कों ने दबाव बनाया। दो ने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस को 437/23 पोल संख्या पर 110 नंबर का पीला बोर्ड लगा मिला।

वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार

पकड़े गये लड़के की भूमिका वीडियो बनाने की रही है। उसके एक करीबी मित्र ने ही उसके मोबाइल से वीडियो को अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर अपने कुछेक दोस्तों के साथ साझा किया। थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि घटना में संलिप्त हर अभियुक्त की पहचान कर ली गई है। जबकि युवती और उसके प्रेमी की पहचान नहीं हो सकी है। सभी आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें