Hindi Newsबिहार न्यूज़deaf mute girl raped in bihar mother alleged police denied to registered case in begusarai

बिहार में मूक-बधिर बेटी से रेप, मां का आरोप- पुलिस ने पंचायती करा केस सलटाने को कहा

मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कहती है कि पंचायती कर मामला सलट लो। केस नहीं करो। गांव के लोग व जनप्रतिनिधि भी दबाव बना रहे हैं कि केस मुकदमा दर्ज नहीं कर आओ गांव में ही तुम्हारा पंचायती कर देते हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, बेगूसरायThu, 21 Nov 2024 01:52 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के बेगूसराय में मूक-बधिर लड़की से रेप का मामला सामने आया है। जिले के एक गांव में बुधवार की शाम मनचले युवक ने ई-रिक्शा से चार-पांच बच्चियों का अपहरण कर लिया। उसके बाद उनमें से एक 14 वर्षीय किशोरी को बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे ले जाकर जबरन उसके साथ दुराचार किया। बच्चों की आवाज सुनकर बूढ़ी गंडक नदी के किनारे एक मछुआरा व एक किसान के हल्ला करने पर आरोपी वहां से भाग निकला। उसके बाद वहां और कई लोग जुट गए।

पीड़िता को खून से लथपथ हालत में उसके घर लाया गयावहां से किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की पुलिस वहां पहुंची वह रेप पीड़िता किशोरी को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल से पीड़िता को थाना ले आई। घटना के 12 घंटे से अधिक बीत गए लेकिन रेप पीड़िता का पुलिस मेडिकल जांच करने में आनाकानी कर रही है।

रेप पीड़िता की मां ने बताया कि नारायण सिंह का पुत्र बुचुल सिंह ने तीन चार बच्चियों को ई- रिक्शा से उठा लिया।थोड़ी दूर के बाद अन्य बच्ची को छोड़ दिया गया और उसकी बेटी जो मुक बधिर है उसे बुढी गंडक नदी के बांध किनारे ले गया और जबरन रेप किया। रेप पीड़िता की मां का आरोप है कि पुलिस न तो मेडिकल जांच करवा रही है न ही बयान ले रही है।

मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कहती है कि पंचायती कर मामला सलट लो। केस नहीं करो। गांव के लोग व जनप्रतिनिधि भी दबाव बना रहे हैं कि केस मुकदमा दर्ज नहीं कर आओ गांव में ही तुम्हारा पंचायती कर देते हैं। घटना की जानकारी एसपी मनीष कुमार को भी दे दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें