Hindi Newsबिहार न्यूज़Cricketer Ishan Kishan father joins JDU Sanjay Jha gives party membership to Pranab Pandey

क्रिकेटर ईशान किशन के पिता जेडीयू में शामिल, प्रणव पांडेय को संजय झा ने दिलाई पार्टी सदस्यता

क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडेय आज जेडीयू में शामिल हो गए। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने प्रणव पांडे को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर प्रणव ने कहा कि नीतीश कुमार की न्याय के साथ विकास की पॉलिसी पर मेरी हमेशा आस्था रही है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 27 Oct 2024 04:30 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के धाकड़ क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे ने आज नीतीश कुमार की जेडीयू का दामन थाम लिया। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने प्रणव पांडे को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर ईशान के पिता प्रणव ने कहा कि मैं जेडीयू परिवार का शुक्रगुजार हूं, जिसने मुझे घर वापसी का मौका दिया है। हमारी कोशिश होगी कि पार्टी और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें। नीतीश कुमार की पॉलिसी रही है न्याय के साथ विकास, जिस पर मेरी हमेशा आस्था रही है। सीएम नीतीश ने बिहार को नए मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है। उनके हाथों को और मजबूत करेंगे , ताकि बिहार को और आगे लेकर जाएं।

वहीं इस मौके पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि प्रणव पांडेय पहले भी जेडीयू में थे, ये कभी पार्टी छोड़कर नहीं गए थे, कुछ समय के लिए पार्टी में एक्टिव नहीं थे। उन्हें अपने बेटे को क्रिकेटर बनाना था, जो काम अब पूरा हो गया है। बीते दो महीने से हमारी उनसे बात हो रही थी। तब उन्होने कहा कि अब वो फ्री हो गए हैं। और पार्टी के साथ फिर जुड़ेंगे। प्रणव पांडे के बेटे ईशान किशन ने देश और बिहार दोनों का नाम रोशन किया है। जेडीयू में इनके शामिल होने से मगध और पटना में पार्टी को मजबूती मिलेगी। 2025 का मोमेंटम अभी से बनना शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें:दरभंगा एयरपोर्ट से एक दिसंबर से इंडिगो की उड़ान शुरू होगी : संजय झा

आपको बता दें ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडेय कारोबारी हैं। पटना में परिवार के साथ ही रहते हैं। प्रणव के परिवार के सदस्य समता पार्टी के सदस्य भी रहे हैं। प्रणव पांडेय व्यवसायी होने के साथ-साथ समाज सेवा में भी रुचि रखते हैं। बेटे ईशान किशन ने 2 टेस्ट मैचों के अलावा 27 वनडे और 32 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा वह आईपीएल के 105 मुकाबले खेल चुके हैं। वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें