Hindi NewsBihar NewsPatna NewsIndiGo to Launch Flights from Darbhanga Airport to Delhi and Mumbai Starting December 1

दरभंगा एयरपोर्ट से एक दिसंबर से इंडिगो की उड़ान शुरू होगी : संजय झा

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट से एक दिसंबर से इंडिगो की उड़ानें शुरू होंगी। दिल्ली के लिए प्रतिदिन और मुंबई के लिए सप्ताह में चार दिन उड़ानें होंगी। टिकट की बिक्री जल्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSat, 26 Oct 2024 06:36 PM
share Share
Follow Us on

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा है कि मिथिला वासियों के लिए अच्छी खबर है। दरभंगा एयरपोर्ट से एक दिसंबर से इंडिगो की उड़ान शुरू होगी। शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि हमें शेयर करते हुए खुशी है कि दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई की उड़ान के लिए इंडिगो एयरलाइंस को स्लॉट मिल गया है। अब दरभंगा से दिल्ली के बीच प्रतिदिन, जबकि मुंबई के लिए सप्ताह में चार दिन उड़ान सेवा आगामी एक दिसंबर से शुरू करेगी। इसके लिए टिकट की बिक्री जल्द शुरू होने वाली है। श्री झा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानें अचानक रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी और इस एयरपोर्ट पर उनका भरोसा कम हो रहा था। मैंने 21 सितंबर को केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों की परेशानियों को दूर करने का अनुरोध किया था। इंडिगो को टाइम स्लॉट उपलब्ध कराने में उनका भी सहयोग रहा। 23 सितंबर को इंडिगो के स्पेशल डायरेक्टर के साथ दरभंगा एयरपोर्ट से कंपनी की उड़ान सेवा शुरू करने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। अब इंडिगो की उड़ानें शुरू होने पर दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों को दिल्ली और मुंबई की उड़ान के लिए अधिक विकल्प मिल पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें