Hindi Newsबिहार न्यूज़Crackdown will be imposed on teachers showing fake attendance of students ACS S Siddharth ultimatum

छात्रों की फर्जी अटेंडेंस दिखा रहे शिक्षकों पर कसेगी नकेल, ACS एस सिद्धार्थ का अल्टीमेटम

बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति की फर्जी संख्या दिखा रहे शिक्षकों को पर अब एक्शन होगा। एसीएस एस सिद्धार्थ ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को लिखे पत्र में इस बात का जिक्र किया है। स्कूल संचालन में की जा रही धोखाधड़ी को खेदजनक बताया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 10 Dec 2024 03:49 PM
share Share
Follow Us on

बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को मंगलवार को लिखे गए पत्र में कहा है कि कुछ शिक्षक विद्यालय के सुचारू संचालन के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। बच्चों की उपस्थिति की फर्जी संख्या दिखा रहे हैं। जिसकी जानकारी विद्यालयों की निरीक्षण रिपोर्ट में मिली है। जो जिला शिक्षा अधिकारियों ने बनाई है। जो काफी खेदजनक है। ACS ने खत में ये भी लिखा है कि विद्यालय के पास रहने वाले शिक्षक शिक्षण कार्य में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने चेतावनी देते हुए आगाह किया है, कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा और छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर एसीएस हमेशा गंभीर रहे हैं। कई बार खुद उन्होने स्कूलों का निरीक्षण किया है। छात्रों और शिक्षकों की समस्याओं को सुना है। ऐसे में शिक्षकों की लापरवाही और बच्चों की फर्जी अटेंडेंस बनाने वाले टीचर्स पर अब कभी भी गाज गिर सकती है।

ये भी पढ़ें:आप आने वाले थे, इसलिए हम स्कूल आए; ACS एस सिद्धार्थ को शिक्षकों ने सुनाई आपबीती

शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर भी जोर रहा है। शिक्षा की बात कार्यक्रम में उन्होने बताया कि बिहार के हर प्रखंड में मोबाइल कम्प्यूटर लैब होगी। प्राइमरी स्कूल के बच्चों को कम्प्यूटर को जानने का अवसर मिलेगा। अभी आठवीं तक के बच्चों को विद्यालय में ही कम्प्यूटर की शिक्षा दी जाती है। स्कूल के पहले दिन ही बच्चों को पुस्तक, बैग व यूनिफार्म मिल जाएगी। पहली अप्रैल 2025 से योजना कार्यान्वित होगी।

ये भी पढ़ें:गुरुजी को मिला यह नया जिम्मा, ACS एस सिद्धार्थ का निर्देश जारी

इसी तरह सरकारी शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बच्चों को पोशाक राशि समय पर उपलब्ध नहीं कराने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि हर हाल में बच्चों को समय पर पोशाक उपलब्ध कराना होगा। एक सप्ताह के अंदर पोशाक राशि शेष बच्चों को मिल जाएगी। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि विद्यालयों में खेल के मैदान की कमी को देखते हुए अगल-बगल के मैदान को खाली कराकर सरकारी विद्यालय को देने की योजना है। इस संबंध में जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें