Hindi Newsबिहार न्यूज़cpi ml badlo bihar rally in patna Gandhi maidan bihar assembly election

‘बदलो बिहार’ रैली से भाकपा माले का चुनावी शंखनाद, पटना में महाजुटान

  • इसमें विभिन्न जनसंगठनों और आंदोलनकारी ताकतों की हिस्सेदारी होगी। यह एक तरह से बिहार की जनता की सभा होगी, जहां हर समुदाय और तबके के लोग अपनी बात रखेंगे। बिहार के आगामी चुनाव का एजेंडा तय करेंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाSun, 2 March 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
‘बदलो बिहार’ रैली से भाकपा माले का चुनावी शंखनाद, पटना में महाजुटान

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल पूरी तरह सक्रिय हो चुके हैं और अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में भाकपा माले की ओर से रविवार यानि आज राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में महाजुटान है। पार्टी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। माले राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि महाजुटान बदलो बिहार के संकल्प के साथ आयोजित किया गया है।

इसमें विभिन्न जनसंगठनों और आंदोलनकारी ताकतों की हिस्सेदारी होगी। यह एक तरह से बिहार की जनता की सभा होगी, जहां हर समुदाय और तबके के लोग अपनी बात रखेंगे। बिहार के आगामी चुनाव का एजेंडा तय करेंगे। माना जा रहा है कि इस रैली के जरिए भाकपा माले बिहार में चुनावी शंखनाद करेगी। 

ये भी पढ़ें:मोमो खिलाने के बहाने जबरन उठा ले गया, 6 साल की बच्ची से हैवानियत
ये भी पढ़ें:बिहार में ड्रग्स बेचने से मना करने पर दनादन फायरिंग, बाल-बाल बचे पूर्व पार्षद

महाजुटान में शामिल होने के लिए पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, स्वदेश भट्टाचार्य और पड़ोसी राज्यों के पार्टी नेता पटना पहुंच चुके हैं। आंदोलन कर रहे संगठनों के प्रतिनिधि भी मंच पर होंगे। उन्होंने कहा कि महाजुटान में शामिल होने के लिए सीमांचल, चंपारण और अन्य दूर-दराज के इलाकों से कार्यकर्ता शनिवार को ही पहुंचने लगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में चलते ट्रक में लड़की से गैंगरेप, सड़क किनारे उतार हैवान फरार
ये भी पढ़ें:बिहार में सबसे कम सरीसृप भागलपुर की गंगा में, कहां सबसे ज्यादा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।