Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Court case against JDU MLA Gopal Mandal in Bhagalpur court for abusing MP Ajay Mandal and ex MP Bulo Mandal

बुरे फंसे नीतीश के खास MLA गोपाल मंडल, केस दर्ज, जेडीयू सांसद अजय मंडल को बताया था काला नाग

भागलपुर के सांसद अजय मंडल को काला नाग बताना गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को महंगा पड़ा। भागलपुर के नाथनगर के नूरपुर के रहने वाले प्रशांत कुमार ने जदयू के गोपाल मंडल के विरुद्ध केस न्यायालय में दर्ज कराया है। 19 सितंबर को अगली सुनवाई होगी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 5 Sep 2024 06:55 AM
share Share

अपनी कार्यशैली और बयानबाजी को लेकर चर्चा के केंद्र में रहने वाले जदयू के विधायक गोपाल मंडल की मुश्किल में बढ़ती हुई दिख रही हैं। उनके खिलाफ भागलपुर कोर्ट में केस दायर कराया गया है। जेडीयू सांसद अजय मंडल को काला नाग और पूर्व सांसद बुलो मंडल को गोरा नाग कहने का आरोप लगाया गया है। प्रशांत कुमार नामक एक शख्स ने केस दर्ज कराया है। कोर्ट ने प्रशांत कुमार का परिवाद दायर स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई के लिए 19 सितंबर की तारीख तय की है।

भागलपुर के सांसद अजय मंडल को काला नाग बताना गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को महंगा पड़ा। भागलपुर के नाथनगर के नूरपुर के रहने वाले प्रशांत कुमार ने जदयू के गोपाल मंडल के विरुद्ध नालसीवाद न्यायालय में दर्ज कराया है। इसमें प्रशांत ने विधायक पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वर्तमान भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल को काला नाग और पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को गोरा नाग कहकर लाखों जनता के बीच उनकी मान प्रतिष्ठा का हनन किया है। जब कार्यकर्ताओं ने इनके बिगड़े बोल का विरोध किया तो उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भी अभद्रता और गाली-गलौज की। प्रशांत ने नालसी में दावा किया है कि जिस कार्यक्रम में विधायक ने ये बातें कही थी उसमें वह भी मौजूद थे।

ये भी पढ़े:नीतीश के MLA गोपाल मंडल के बिगड़े बोल, अब JDU के बड़े नेताओं को बताया सांप

दायर परिवाद में वादी प्रशांत कुमार ने कोर्ट से गुहार लगाया है कि गोपाल मंडल ने जदयू के भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अजय कुमार मंडल को काला नाग और यहां के पूर्व सांसद और जदयू पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को गोरा नाग कहकर संबोधित किया और उन्हें खुले मंच से और सार्वजनिक रूप से अपमानित करने का काम किया है। प्रशांत कुमार ने कहा कि विधायक के ऐसे बयान से लाखों लोगों के बीच अजय मंडल और बुलो मंडल को अपमानित किया गया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जब इस बयान का विरोध किया तो उनके साथ न सिर्फ गाली-गलौज किया गया बल्कि दबंगई भी दिखाई गई।

बताते चलें कि पिछले दिनों भागलपुर के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में एडीए की एक बैठक के दौरान गोपाल मंडल ने दोनों नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने दोनों नेताओं को नाग बताते हुए लोगों से कहा कि इनपर कभी भरोसा मत करना। गोपाल मंडल ने अपशब्दों का भी प्रयोग किया और कहा कि अजय मंडल अपने जिस विरोधी से डरता था उसको हम गोली मरवा दिए और एनकाउंटर लिखवा दिए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बुलो मंडल को थप्पड़ मारने की भी बात कही। गोपाल मंडल ने कई आपत्तिजनक बातें भी कहीं। कहा कि अजय मंडल वसूली करवाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें