Hindi Newsबिहार न्यूज़Corrupt NIA DSP on CBI remand demanded Rs 3 crore from son of former JDU MLC

एनआईए के घूसखोर डीएसपी ने पूर्व JDU एमएलसी के बेटे से मांगे थे 3 करोड़, सीबीआई रिमांड पर

20 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह को चार दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है। उसने पूर्व जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी से 3 करोड़ रुपये की घूस मांगी थी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 Oct 2024 07:44 AM
share Share

एनआईए के घूसखोर डीएसपी अजय प्रताप सिंह ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव उर्फ राकेश रंजन को फंसाने की धमकी देकर 3 करोड़ की घूस मांगी थी। डीएसपी ने रॉकी को उसके घर से बरामद हथियारों में एके-47 रखने और नक्सली पर्चा में नाम लिख फंसाकर जेल भेजने की धमकी थी। इससे बचाने के एवज में उससे इतनी बड़ी रकम मांगी थी। डीएसपी ने रॉकी को यह धमकी 24 सितंबर को पटना स्थित जांच एजेंसी के कार्यालय में बुलाकर दी थी। यह खुलासा सीबीआई की एफआईआर से हुआ है। सीबीआई ने 29 पेज की एफआईआर में रिश्वतकांड का पूरा ब्योरा दिया है।

सीबीआई के अनुसार रॉकी ने 3 अक्टूबर को उसके नई दिल्ली स्थित मुख्यालय एसपी के ई-मेल पर 6 पेज की शिकायत भेजी थी। इसकी पड़ताल करने के बाद सीबीआई की टीम ने गुरुवार की देर शाम एनआईए डीएसपी को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ने धमकी दी थी कि तीन करोड़ नहीं देने पर रॉकी के साथ उसकी मां मनोरमा देवी को भी तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:NIA का घूसखोर डीएसपी अब पहुंचा बेऊर जेल, 20 लाख की रिश्वतखोरी में हुआ था अरेस्ट

आरोपी डीएसपी ने रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 50 लाख रुपये देने को कहा। रॉकी ने इतने पैसे तुरंत देने में असमर्थता जाहिर की तो इसे घटाकर 25 लाख कर दी। 26 सितंबर को यह राशि ली गई। रॉकी को एक अक्टूबर को फिर एनआईए दफ्तर बुलाया गया। दूसरी किस्त के तौर पर डीएसपी ने 70 लाख देने को कहा। सौदा 35 लाख पर तय हुआ। शेष 35 लाख 3 अक्टूबर को गया के आसपास देना तय हुआ था। इसी क्रम में डीएसपी हत्थे चढ़ गया। सीबीआई को तमाम सबूत रॉकी ने पटना के एक होटल में सौंपे। इसमें डीएसपी के खिलाफ ऑडियो, वीडियो समेत अन्य दस्तावेज हैं जिससे 3 करोड़ घूस मांगने की पुष्टि हुई।

ये भी पढ़ें:पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर NIA का छापा, बिहार में 5 जगहों पर रेड; क्या है मामला

चार दिन की सीबीआई रिमांड पर डीएसपी

सीबीआई की पटना स्थित विशेष अदालत के जज सुनील कुमार-2 ने शनिवार को एनआईए डीएसपी अजय प्रताप सिंह समेत तीन आरोपियों को चार दिनों की सीबीआई रिमांड पर सौंप दिया। जांच एजेंसी बेऊर जेल में बंद डीएसपी अजय, उनके एजेंट हिमांशु सिंह और दीपू सिंह से पूछताछ करेगी। डीएसपी को दोनों के साथ 20 लाख घूस लेते गिरफ्तार किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें