NIA का घूसखोर डीएसपी अब पहुंचा बेऊर जेल, 20 लाख की रिश्वतखोरी में सीबीआई ने किया था अरेस्ट
उन पर ढाई करोड़ रिश्वत मांगने का आरोप रॉकी यादव ने लगाया था। इसके बाद सीबीआई दिल्ली की टीम ने गुरुवार को उनके जानने वाले दो निजी व्यक्तियों के साथ उन्हें रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार-2 ने शुक्रवार को एनआईए के डीएसपी अजय प्रताप सिंह के अलावा हिमांशु सिंह और दीपू सिंह को न्यायिक हिरासत में लेते हुए 14 दिनों के लिए बेऊर जेल भेज दिया। दिल्ली सीबीआई की स्पेशल टीम ने गुरुवार को 20 लाख रुपये रिश्वतखोरी के मामले में डीएसपी समेत तीनों को गिरफ्तार किया था।
सीबीआई ने तीनों आरोपितों को देर शाम पटना सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया। एनआईए ने पिछले दिनों पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी और उनके बेटे रॉकी यादव के गया स्थित घर और प्रतिष्ठान पर छापेमारी की थी। इस संबंध में दर्ज केस के आईओ डीएसपी अजय प्रताप सिंह हैं। उन पर ढाई करोड़ रिश्वत मांगने का आरोप रॉकी यादव ने लगाया था। इसके बाद सीबीआई दिल्ली की टीम ने गुरुवार को उनके जानने वाले दो निजी व्यक्तियों के साथ उन्हें रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
डीएसपी के चंदौली स्थित घर पर सीबीआई का छापा
बिहार की पूर्व महिला एमएलसी के बेटे से ढाई करोड़ रुपये घूस मांगने के मामले में चंदौली जिले के रहने वाले और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पटना शाखा में तैनात डिप्टी एसपी अजय प्रताप सिंह के घर तोरवां गांव में गुरुवार की शाम सीबीआई की टीम धमकी। गोपनीय तरीके से पहुंचे टीम के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ जांच पड़ताल कर रात करीब नौ बजे वापस हो गई।
वहीं डीएसपी अजय को 20 लाख रुपये घूस लेते हुए सीबीआई की विशेष टीम ने गुरवार को ही पटना से गिरफ्तार कर लिया था। तोरवा गांव निवासी रामानंद सिंह उर्फ गुल्लू सिंह धानापुर में अमर वीर इंटर कालेज में शिक्षक हैं। उनके दो बेटों में बड़ा बेटा अजय प्रताप एनआईए पटना शाखा में डीएसपी हैं। अजय की शादी बिहार के रामगढ़ निवासी एक पूर्व विधायक की पुत्री से हुई है।