Hindi Newsबिहार न्यूज़NIA Raid on 5 locations in bihar includign ex JDU MLC Manorma Devi Gaya Residence

पूर्व MLC मनोरमा देवी के घर पर NIA का छापा, बिहार में 5 स्थानों पर रेड; नक्सल गतिविधि का मामला

गया के एसएसपी आशीष भारती से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम गया पहुंची और जिला पुलिस से सहयोग मांगा। मनोरमा देवी जदयू की संविधान पार्षद रह चुकी हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी की टीम एपी कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गयाThu, 19 Sep 2024 09:41 AM
share Share

बिहार में पांच ठिकानों पर नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) की रेड चल रही है जिसमें बिहार के पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी का गया स्थित आवास भी शामिल है। मनोरमा देवी को जनता दल यूनाइटेड(जेडीयू) ने एमएलसी बनाया था। गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे एनआईए की टीम मनोरमा देवी के रामपुर थाना अंतर्गत स्थित आवास पर छापेमारी करने पहुंची। बड़ी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक नक्सली गतिविधियों को लेकर यह छापेमारी की जा रही है। कुल पांच ठिकानों पर बिहर में एनआईए का सर्च ऑपरेशन जारी है। बरामदगी को लेकर कोई जानकारी अभी तक एजेंसी की ओर से नहीं दी गयी है।

गया के एसएसपी आशीष भारती से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम गया पहुंची और जिला पुलिस से सहयोग मांगा। मनोरमा देवी जदयू की संविधान पार्षद रह चुकी हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी की टीम एपी कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव(बिंदेश्वरी प्रसाद यादव) राजनीति में सक्रिय थे। लेकिन उन पर नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने का आरोप लगा था। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। बताया जा रहा है कि इन्हीं मामलों को लेकर एनआई की फिर से कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि नक्सली कनेक्शन को लेकर मनोरमा देवी से पूछ ताछ एजेंसी के द्वारा की जा रही है। उनसे अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:टीपीसी का पूर्व नक्सली कमांडर मनोज यादव गिरफ्तार, हथियार बरामद

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जनकारी के मुताबिक हाल में ही औरंगाबाद जिला में नक्सल गतिविधियों से संबंधित कई इनपुट्स मिले थे। बिहार और पड़ोसी राज्य में नक्सल गतिविधियों में शामिल आरोपियों के लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है। पिछले साल नक्सल गतिविधियों से जुड़े मामले में सात अगस्त 2023 को दर्ज किया गया था। इस मामले को एनआईए ने टेकओवर कर लिया है। उस मामले में अब कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें