cops hide seized alcohol in Patliputra police station woman inspector and two other suspended छापेमारी में जब्त शराब थाने से छिपाकर ले गए पुलिसवाले, CCTV में दिखे; महिला दारोगा समेत तीन सस्पेंड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newscops hide seized alcohol in Patliputra police station woman inspector and two other suspended

छापेमारी में जब्त शराब थाने से छिपाकर ले गए पुलिसवाले, CCTV में दिखे; महिला दारोगा समेत तीन सस्पेंड

फुटेज में थाने के बाहर सरिस्ता में रखे टेबल के दराज में शराब की बोतल निकालते एएसआई राजेश की तस्वीर रिकॉर्ड हुई। उसी जगह बगल में मुंशी पंकज भी बैठे थे। इस वीडियो के सामने आने के काफी दिनों तक सुलह की कोशिश की गई पर अंत में बात एसपी सिटी तक पहुंची। उन्होंने थाने जाकर मामले की जांच की।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSun, 25 May 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
छापेमारी में जब्त शराब थाने से छिपाकर ले गए पुलिसवाले, CCTV में दिखे; महिला दारोगा समेत तीन सस्पेंड

एक हफ्ते पहले पटना के पाटलिपुत्र थाने सेे बरामद हुई शराब को छिपाकर ले जाने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही तीनों को सिटी एसपी सेंट्रल स्वीटी सहरावत ने निलंबित कर दिया। निलंबित पुलिसकर्मियों में महिला दारोगा आशा कुमारी, मुंशी सह एएसआई पंकज सिंह और एएसआई राजेश कुमार शामिल हैं। इन सभी पर विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं। महिला दारोगा पर छापेमारी के बाद शराब को रखने में लापरवाही बरतने का आरोप है। दरअसल, एक हफ्ता पहले पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने छापेमारी कर शराब की बोतलें बरामद की थी।

छापेमारी में महिला दारोगा भी शामिल थीं। शराब की बरामदगी के बाद उसे थाने पर लाकर रखा गया। सूत्रों की मानें तो इसी दौरान कुछ बोतल शराब छिपा दी गई। इधर, जब मालखाना प्रभारी ने जब्ती सूची से शराब का मिलान कराया तो वह कम निकला। मालखाना प्रभारी ने बाकी के सहयोगियों से इस बारे में पूछा। लेकिन किसी ने भी जानकारी होने से इनकार कर दिया। इसके बाद मालखाना प्रभारी ने ही थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज को खंगाला।

ये भी पढ़ें:बिहार में हिंदू मैरेज एक्ट लागू करने का प्लान, शादी का रजिस्ट्रेशन होगा आसान

फुटेज में थाने के बाहर सरिस्ता में रखे टेबल के दराज में शराब की बोतल निकालते एएसआई राजेश की तस्वीर रिकॉर्ड हुई। उसी जगह बगल में मुंशी पंकज भी बैठे थे। इस वीडियो के सामने आने के काफी दिनों तक सुलह की कोशिश की गई पर अंत में बात एसपी सिटी तक पहुंची। उन्होंने थाने जाकर मामले की जांच की। सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ भी की गई। सीसीटीवी कैमरे को भी देखा जिसके बाद पूरा मामला स्पष्ट हो गया। एसपी सिटी ने तत्काल आरोपित पुलिसकर्मियों पर पाटलिपुत्र थाने में ही केस दर्ज करने के निर्देश दिये। इस मामले में पाटलिपुत्र थानेदार पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:बिहार में 15 जून तक आएगा मानसून, सामान्य से ज्यादा होगी बारिश; IMD ने बताया