Hindi Newsबिहार न्यूज़Congress said on Waqf Amendment Bill Nitish Chirag should clear the stand made these allegations on BJP

वक्फ संशोधन विधेयक पर बोली कांग्रेस, नीतीश-चिराग क्लियर करें स्टैंड, बीजेपी पर लगाए ये आरोप

कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वक्फ बोर्ड के संशोधन विधेयक सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से रुख साफ करने को कहा है। वहीं बिहार की कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार पर हमला बोला है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, सुभाष पाठक, एचटीSun, 15 Sep 2024 11:40 PM
share Share

राज्यसभा में कांग्रेस के सचेतक और कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य सैयद नसीर हुसैन ने रविवार को सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से वक्फ बोर्ड के संशोधन विधेयक पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा, जिसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा गया है। उन्होने दावा किया कि सरकार इस पर अस्पष्ट जवाब दे रही है।

सैयद नसीर हुसैन ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता सभी धार्मिक संस्थानों के संवैधानिक अधिकारों के विपरीत, वक्फ बोर्ड के बारे में गलत सूचना दे रहे हैं। यह विधेयक हिंदू-मुस्लिम विभाजन को बढ़ाने के इरादे से लाया गया था, जो सत्ता में बने रहने के लिए उनकी राजनीति के मुनासिब है। वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित जेपीसी में सैयद नसीर कांग्रेस के सदस्य हैं।

वहीं राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए सैयद नजीर ने बिहार के मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा और दावा किया कि हत्या, डकैती और बलात्कार राज्य की व्यवस्था बन गए हैं। नीतीश कुमार अक्सर राजनीतिक फायदे के लिए पिछली सरकार की खराब कानून-व्यवस्था का हवाला देते थे। लेकिन उनके साथ क्या हुआ कि वो खुद अपराध पर अंकुश लगाने में बुरी तरह विफल रहे हैं। बिहार सरकार अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर बुरी तरह विफल रही है।

ये भी पढ़ें:नीतीश के विज्ञापन पर तेजस्वी ने उठाए सवाल, बोले- भ्रष्टाचार के पैसों से छपवाया

कांग्रेस नेता सैयद नसीर ने आश्चर्य जताया कि नीतीश कुमार खुद को स्वच्छ छवि का नेता कैसे कह सकते हैं, जब पुल लगातार गिर रहे हैं और सड़कें दशकों से अधूरी हैं। बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और अब नीतीश कुमार चुप हैं। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के नाम पर जनमत का अपहरण करने वाले अब तक विशेष राज्य के दर्जे पर चुप क्यों हैं? सरकार बचाने के लिए पलटी मारने वालों को बताना चाहिए कि उनकी बार-बार की पलटी से बिहार की जनता को क्या मिल रहा है?

जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए हुसैन ने दावा किया कि कांग्रेस अपने सहयोगियों के साथ सभी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस सांसद नासिर हुसैन ने कहा है कि कांग्रेस को 20-25 सीटें और मिल जाती तो देश में हमारी सरकार होती। संख्या बल कम होने से भले ही हमारी सरकार नहीं बन पाई लेकिन हम पीछे हटने वालों में से नहीं हैं। जनता के हितों को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी पर मोदी के मंत्री के बयान पर भड़की कांग्रेस, अजीत शर्मा की बड़ी मांग

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी वक्फ बोर्ड को खत्म करना चाहती है और पूरे देश में प्रोपेगेंडा चला रही है। बिल में संशोधन बेहतरी के लिए किए गए हैं, लेकिन यहां यह विवाद पैदा करने के लिए किया जा रहा है। हर बिल को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है। जब हमने जेपीसी में मांग उठाई तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। भाजपा संविधान द्वारा हमें दिए गए समानता के अधिकार को नष्ट करने पर तुली हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें