Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi raised questions on Nitish Kumar advertisement said Ministers got it published with corruption money

नीतीश कुमार के विज्ञापन पर तेजस्वी ने उठाए सवाल, बोले- भ्रष्टाचार के पैसों से मंत्रियों ने छपवाया

सीएम नीतीश कुमार के विज्ञापन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोला है। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार के पैसों से मंत्रियों ने यह विज्ञापन छपवाया गया है। न ये सरकार की तरफ से है, और न ये पार्टी की तरफ से। सिर्फ मंत्रियों के फोटो हैं, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष गायब हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 15 Sep 2024 03:23 PM
share Share

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्त्ता संवाद यात्रा पर निकले हुए हैं। लेकिन नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू को घेरने में कोई कोर-कसर हीं छोड़ रहे है। पहले उन्होने सीएम नीतीश पर जासूसी का आरोप लगाया, और उनके एक विज्ञापन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल समाचार पत्रों में अभियंता दिवस के मौके पर फुल पेज विज्ञापन छपा है। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश समेत कई मंत्रियों की फोटो लगी है। और सरकार की उपलब्धियां बताई गई हैं। लेकिन तेजस्वी का कहना है कि ये विज्ञापन भ्रष्टाचार के पैसों से मंत्रियों ने छपवाया है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ये विज्ञापन पार्टी की तरफ से नहीं है, विज्ञापन का निवेदक कौन है? इसका अता-पता नहीं है। लेकिन सभी मंत्रियों का फोटो है। एक विज्ञापन पर कितना खर्च होता है। ये फुल पेज का विज्ञापन पूरे बिहार में छप रहा है। ये साफ है कि भ्रष्टाचार के पैसों से मंत्रियों द्वारा ये विज्ञापन छपवाया गया है। अगर पार्टी की तरफ से छपा होता तो प्रदेश अध्यक्ष का भी फोटो होता। जो गायब है, नदारद है।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने लगाया नीतीश पर जासूसी का आरोप, बोले- राजद की मीटिंग में CID वाले थे

तेजस्वी ने कहा कि विभागों में भ्रष्टाचार चल रहा है, बिना निवेदक के अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दी जा रही हैं। तो ये क्या खेल है, पूरे बिहार में छपा है। ये विज्ञापन सरकार की तरफ से नहीं है। आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश ने सोशल मीडिया पर  भी पोस्ट कर अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। और लिखा है कि अभियंता दिवस के अवसर पर सभी अभियंताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। भारत रत्न एम विश्वेश्वरैया की जयंती को अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनको सादर नमन।

इससे पहले तेजस्वी ने कहा था कि सीएम नीतीश आरजेडी की बैठकों में जासूसी करवा रहे हैं। उन्होने दावा किया कि राजद की बैठकों में CID और क्राइम ब्रांच के लोग पहुंच जा रहे हैं। ऐसा इसलिए ताकि उनकी जासूसी की जा सके।

ये भी पढ़ें:गिड़गिड़ाए... 2-3 बार कल्याण कर दिए, अब कोई मतलब नहीं; नीतीश पर तेजस्वी का बयान
अगला लेखऐप पर पढ़ें