Hindi Newsबिहार न्यूज़Congress furious over Modi minister controversial statement on Rahul Gandhi MLA Ajit Sharma big demand

राहुल गांधी पर मोदी के मंत्री के विवादित बयान पर भड़की कांग्रेस, MLA अजीत शर्मा ने प्रधानमंत्री से कर दी बड़ी मांग

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर मोदी सरकार के मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के विवादित बयान पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस विधायक आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री से आग्रह है कि वो ऐसे मंत्री को पद से हटाएं। और राहुल गांधी मानहानि का केस करें।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 07:58 PM
share Share

भागलपुर में बीजेपी नेता और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर दिए गए विवादित बयान पर कांग्रेस भड़की हुई है। भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रवनीत सिंह को मंत्री पद से हटाने का आग्रह किया है। और कांग्रेस की ओर से मानहानि का केस करने की बात कही है। शर्मा ने कहा कि रेल राज्य मंत्री को अपने इस बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू आए तो थे, वंदे भारत का शुभारंभ कराने लेकिन उन्होने जो राहुल गांधी के बारे में कहा वो बेहद आपत्तिजनक है। क्या वो गांधी परिवार के बारे में नहीं जानते हैं। जिसने देश को आजाद कराने से लेकर जो भी विकास का काम हुआ है, वो कांग्रेस ने कराया है। उस परिवार के बारे में ऐसा बयान दिया। राहुल गांधी को आतंकवादी बता डाला, उन पर कांग्रेस पार्टी को मानहानि का केस करना चाहिए। और उन्हें पूरे देश से माफी मांगना चाहिए

अजीत शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री ने राहुल गांधी (नेता प्रतिपक्ष) के बारे में ऐसा कहा जिनके परिवार ने देश को आजाद कराया। पीएम मोदी ने भी 2014 में हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया, वो पूरा नहीं किया। योगीराज में हिंदू-मुसलमान की बात होती है। उसके बारे में कुछ नहीं बोलते हैं। राहुल गांधी जो सभी जाति-समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलते हैं। उनके विषय में ऐसा बयान दिया। इस मामले में निश्चित तौर पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करूंगा कि ऐसा बयान देने वाले मंत्री को पद से हटाएं। और राहुल गांधी मानहानि का केस करें और कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं।

ये भी पढ़ें:'राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकवादी'; रवनीत सिंह बिट्टू का विवादित बयान

आपको बता दें रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश का नंबर-1 आतंकी बताया। बिट्टू ने कहा कि कांग्रेस नेता ने सिखों को बांटने की कोशिश की है। सिख किसी दल से जुड़े नहीं हैं। यह चिंगारी लगाने की कोशिश है और राहुल गांधी नंबर एक टेररिस्ट हैं, उन पर तो इनाम होना चाहिए। राहुल गांधी के अमेरिका में सिखों को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें