Hindi Newsबिहार न्यूज़Before Rahul Gandhi Bihar tour Congress state president rajesh kumar meets Tejashwi discussion on election strategy

राहुल गांधी के बिहार दौर से पहले तेजस्वी से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात, चुनावी रणनीति पर मंथन

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की। जिसमें चुनावी रणनीति और वक्फ कानून को लेकर चर्चा हुई। राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 April 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी के बिहार दौर से पहले तेजस्वी से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकात, चुनावी रणनीति पर मंथन

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष के साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी मौजूद थे। दोनों नेताओं के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। मुलाकात के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से आत्मीय मुलाकात कर बिहार में गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद का कुशल क्षेम जाना। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो महागठबंधन को लेकर बातें चल रही थी, हम लोगों के आने से सभी बातों पर विराम लग गया है। इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल पूरी ताकत के साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।

गौरतलब है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने भी मुलाकात की थी। उसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। शनिवार को बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने दिल्ली एम्स में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी। उन्होने बताया कि राजद चीफ का हाल-चाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं आज आज राहुल गांधी के एक दिवसीय बिहार दौरे की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पटना आने के बाद राहुल गांधी बेगूसराय जाएंगे। वहां वे पलायन रोको नौकरी दो पद यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद वे पटना वापस आएंगे।

ये भी पढ़ें:लालू से अल्लावरू की मुलाकात, एम्स में राजद चीफ से मिले बिहार कांग्रेस प्रभारी
ये भी पढ़ें:तेजस्वी के नाम पर पत्ते नहीं खोल रही कांग्रेस, अल्लावरु ने फिर कहा- बात नहीं हुई
ये भी पढ़ें:2025 में तेजस्वी के नेतृत्व पर कांग्रेस में गहरे मतभेद, राजद भी तनी

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित सामाजिक सम्मेलन में वे शामिल होंगे। इसके बाद राहुल गांधी सदाकत आश्रम में पार्टी के नेताओं को सम्बोधित करेंगे। दो महीने के भीतर तीसरी बार बिहार दौरे पर आ रहे राहुल गांधी पार्टी नेताओं को संगठन से जुड़े मुद्दे पर टिप्स देंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें