Hindi Newsबिहार न्यूज़cold wave rain and fog in bihar weather report

Bihar Weather Report: बिहार में बारिश, कोहरा और ठंड; मौसम का बदला मिजाज; आगे क्या रहेग हाल

  • Bihar Weather Report: मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 14 और 15 जनवरी को बिहार के जिलों में ठंड या शीतलहर की स्थिति देखने को नहीं मिलेगी। साथ ही साथ मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 13 Jan 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। दो-तीन दिनों पहले तक बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी। लेकिन अचानक तापमान में बढ़ोतरी हुई और ठंड में कमी आई। हालांकि, ठंडी हवाएं और कनकनी अभी भी कई जिलों में लोगों को सता रही है। इसके अलावा कोहरे का कहर भी कई जिलों में सुबह के वक्त जारी है। रविवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश भी हुई। देर रात तक बूंदाबांदी की सूचना कई जिलों में है।

सोमवार की सुबह भी ठंडी हवाएं चलीं और कोहरे का असर कई जगहों पर नजर आया। लोगों के लिए राहत की बात यह हो रही है कि सुबह में ठंड के बावजूद दोपहर के वक्त धूप खिल रही है जिसकी वजह से लोगों को ठंड का अहसास कम हो रहा है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 14 और 15 जनवरी को बिहार के जिलों में ठंड या शीतलहर की स्थिति देखने को नहीं मिलेगी। साथ ही साथ मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:क्या पीके को मरीन ड्राइव पर अनशन की इजाजत मिलेगी? टेंट लगाने का काम रूका

अनुमान जताया गया है कि आज औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, बक्सर, भोजपुर और अरवल जिले में हल्की बारिश हो सकती है। यह भी अनुमान है कि 14 जनवरी की रात को नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। अगर यह विक्षोभ मजबूत हुआ तो पहाड़ों पर बर्फबारी होगी और इससे बिहार में भी ठंड बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें:विदेश में ब्लैकमनी छिपाने वालों की आयकर विभाग ने शुरू की जांच; कई रडार पर

इससे पहले रविवार की शाम को पटना समेत करीब 10 जिलों में हल्की बारिश हुई है। बारिश की वजह से मौसम का मिजाज बदला है। अधिकांश जिलों में आसमान में बादल छाए नजर आए। पूर्वानुमान है कि दो दिनों बाद पुरवा हवा का रूख बदल सकता है और पछुआ हवा चलने की वजह से ठंड में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें