Hindi Newsबिहार न्यूज़CM Nitish will give a big gift to Patna will inaugurate a 500 bed hospital in IGIMS

पटना को सीएम नीतीश देंगे बड़ी सौगात, IGIMS में 500 बेड के अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना आईजीआईएमएस में 500 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। जिसमें प्रमुख विभागों की इमरजेंसी, अलग आयुष्मान वार्ड भी बनेंगे। यहां के सभी बेड ऑक्सीजन व अन्य जीवनरक्षक सुविधाओं से युक्त होंगे।

sandeep हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाSat, 8 Feb 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on
पटना को सीएम नीतीश देंगे बड़ी सौगात, IGIMS में 500 बेड के अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

आईजीआईएमएस में शनिवार को सीएम नीतीश कुमार पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भवन ब्लॉक (ए एवं डी) का उद्घाटन करेंगे। दोनो ब्लॉक के शुरू होते ही अस्पताल को पांच सौ बेड की अतिरिक्त सुविधा मिल जाएगी। यहां 100 बेड की अलग इमरजेंसी के अलावा नवनिर्मित ब्लॉक में सभी प्रमुख विभागों की इमरजेंसी, अलग आयुष्मान वार्ड भी बनेंगे। यहां के सभी बेड ऑक्सीजन व अन्य जीवनरक्षक सुविधाओं से युक्त होंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा को भी आमंत्रित किया गया है। अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय करेंगे। इसके पहले बुधवार को अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का जायजा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शशांक शेखर सिन्हा, संस्थान के निदेशक व उपनिदेशक द्वारा लिया गया था। मौके पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुझाव निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को दिए थे।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. बिन्दे कुमार, उप-निदेशक डॉ.विभूति प्रसन्न सिन्हा समेत कई मौजूद रहेंगे। इसके पहले 17 जनवरी को 15 करोड़ से कार्डियक कैथ लैब में बाइप्लेन कार्डियोस्कुलर कैथलैब सिस्टम मशीन व इमरजेंसी वार्ड में 30 बेड का नया आईसीयू वार्ड का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें