Hindi Newsबिहार न्यूज़Class Eight student reached school with country made pistol causing panic police took him to station

देसी कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया आठवीं का छात्र, मची अफरातफरी; पुलिस ले गई थाने

पूर्वी चंपारण जिले के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 8 का छात्र अपने बैग में देसी कट्टा लेकर पहुंच गया। उसे देखकर दूसरे बच्चे शोर मचाने लग गए। इससे स्कूल में अफरातफरी का माहौल बन गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 28 Aug 2024 07:40 PM
share Share

स्कूली छात्रों में हथियार रखने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। ताजा मामला बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से आया है। हरसिद्धि थाना इलाके के यादवपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित राजकीय मध्य विद्यालय यादवपुर में बुधवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब आठवीं का छात्र देसी कट्टा लेकर स्कूल पहुंच गया। कक्षा में बैग में देसी कट्टा देखकर अन्य छात्र शोर मचाने लग गए। सूचना मिलने पर प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार राम ने कट्टा लेकर आए छात्र एवं उसके एक अन्य साथी का बैग जब्त कर लिया। इसके स्कूल पहुंची पुलिस ने दोनों छात्रों को बैग सहित थाने ले गई। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

प्रधानाध्यापक ने बताया कि पूछताछ में छात्र ने विद्यालय आने के दौरान रास्ते में उसे देसी कट्टा मिलने की बात कही है। उसने कहा कि स्कूल आने के दौरान शिक्षक को इस बारे में बताना भूल गया था। तब तक अन्य छात्रों ने देखकर शोर मचा दिया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर निर्भय कुमार राय ने बताया कि स्कूल में देसी कट्टा लेकर पहुंचने की खबर मिलने पर वे विद्यालय पहुंचे। उन्होंने बैग सहित दो छात्रों को थाना लाकर जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:देसी कट्टा लेकर स्कूल पहुंचा छात्र, बेटे को बचाने के लिए बाप ने लगाया एक जुगाड़

थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र के बैग में मिला कट्टा खिलौने जैसा दिख रहा है और बिल्कुल उपयोगी नहीं है। उन्होंने दोनों छात्रों से पूछताछ की है। दोनों के अभिभावकों को भी थाने पर बुलाया गया है और पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद ही कोई कार्रवाईकीजाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें