Hindi Newsबिहार न्यूज़Clash among two groups of student in DS College Hostel Katihar firing one injured

कटिहार में छात्रों के दो गुटों के बीच खूनी झड़प, डीएस कॉलेज के हॉस्टल में गोलीबारी; एक जख्मी

जानकारी के मुताबिक डीएस कॉलेज स्थित छात्रावास में दो पक्ष में पैसे के लेनदेन में मारपीट हो गई। बात इतनी बढ़ गयी कि मारपीट के क्रम में एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। उसकी ओर से चलाई गयी गोली विशाल झा नामक युवक के गर्दन के पास गोली लगी है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 29 Aug 2024 09:46 AM
share Share

बड़ी खबर बिहार के कटिहार से आई है जहां छात्रों के दो गुटों के बीच खूनी भिड़त हो गई। मामूली विवाद को लेकर बात इतनी बढ़ गई कि गोलीबारी हो गई। गोली लगने से एक छात्र जख्मी हो गया जिसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है। एसपी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल हालात नियंत्रण में है। उन्होंने सभी छात्रों से एहतियात बरतने और शांति बहाल करने की अपील की है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी की पहचान हो गई है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

घटना नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक डीएस कॉलेज स्थित छात्रावास में दो पक्ष में पैसे के लेनदेन में मारपीट हो गई। बात इतनी बढ़ गयी कि मारपीट के क्रम में एक पक्ष में दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। उसकी ओर से चलाई गयी गोली विशाल झा नामक युवक के गर्दन के पास गोली लगी है। वह जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया जहां से पूर्णिया रेफर किया गया है। हॉस्टल में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:राबड़ी ने बिहार क्राइम कंट्रोल बिल को बताया काला कानून, BJP पर कसा तंज

घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह के साथ-साथ कई पुलिस पदाधिकारी पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये है । घटना रात करीब 12 बजे की बताई जाती है। एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आपसी विवाद और पैसे के लेनदेन के कारण मारपीट की घटना के क्रम में कुछ लोग बाहर से आए और छात्र पर गोली चला दिया । जिससे छात्र विशाल जख्मी हुए हैं । पटना को अंजाम देने वाले छात्र और अन्य दो लोग घटनास्थल से फरार हो गए हैं । गोली मारने वाले दोनों आरोपी की पहचान हो गई है । जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है ।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें